Skip to main content

एसडीएम से किसान बोला-साहब 50 किलो धान का मैसेज आया है, बाइक ते ल्यांवां जां ट्रॉली ते

सरकारी आदेशों के बावजूद मंगलवार को तीसरे दिन भी जिलेभर की मंडियों व खरीद केंद्रों पर कहीं धान की खरीद नहीं हुई। मंडियों में धान गिराने की जगह न होने पर सड़कों तक धान पहुंच गया है। थानेसर में केडीबी 100 फुटा रोड पर किसानों ने धान डालना शुरू कर दिया है। खरीद न होने पर थानेसर में जहां मार्केट कमेटी में एकजुट होकर किसानों व आढ़तियों ने रोष जताया। पिहोवा व बाबैन में किसानों ने सड़कें जाम रखी। थानेसर में मार्केट कमेटी कार्यालय में किसान-आढ़तियों ने रोष जताया मौके पर पहुंच एसडीएम को ज्ञापन दिया।

लाडवा में किसानों व आढ़तियों ने मंडी में रोष मार्च निकाल सरकार को कोसा। शाहाबाद में भी किसान-व्यापारी बेहाल रहे। पोर्टल की खामियों को ही दुरुस्त करना चुनौती बना रहा। नए साफ्टवेयर के जरिए किसानों के पास पहुंचे शेड्यूल ने किसानों को आफत में डाले रखा। कई किसानों के पास एक क्विंटल, तो किसी के पास पांच क्विंटल धान लेकर मंडी आने के मैसेज पहुंचे। जिससे किसान असमंजस में पड़े रहे। वहीं गेट पास का पोर्टल मंगलवार से शुरू तो हुए लेकिन कई खामियां रही ।

40 क्विंटल से अधिक धान का गेट पास इस पोर्टल के जरिए नहीं कटा। उधर भाकियू नेता गुरनाम चढूनी के नेतृत्व में किसान चंडीगढ़ में खाद्य आपूर्ति विभाग के एसीएस पीके दास से मिले, कोई ठोस आश्वासन धान खरीद सुचारू को लेकर न मिलने पर बुधवार 11 बजे प्रदेशभर की मंडियों के बाहर जाम लगाने का ऐलान किया है। राइस मिलर्स द्वारा सोमवार को सौंपे गए चंडीगढ़ में मांगपत्र पर भी कोई जवाब सरकार की ओर से न आने पर हड़ताल जारी रखने की बात मिलर्स कर रहे हैं।

थानेसर मार्केट कमेटी पहुंचे किसान, एसडीएम ने सुनी समस्याएं

एसडीएम अखिल पिलानी थानेसर मार्केट कमेटी पहुंचे। किसानों व आढ़तियों ने उनके सामने समस्याएं रखी। इसी दौरान एक किसान ने एसडीएम को कहा, साहब मेरे पास 50 किलो धान लेकर आने का मैसेज आया है, समझ नहीं आरया बाइक ते लेकर आवां या ट्रॉली ते। इसके बाद एसडीएम ने ई-खरीद केंद्र में बैठे मार्केट कमेटी के कर्मचारियों के पास पहुंचे, पोर्टल में आ रही परेशानियों बारे स्टाफ से जानकारी जुटाई। साथ ही इसे नोट कर साथ ले गए।

अधिकतर आढ़तियों को नहीं मिली लॉगिन-आईडी, कैसे कटे जे व आई फार्म

सुबह जहां 40 क्विंटल से अधिक का गेट पास नहीं कट रहा था, दोपहर बाद गेट पास को लेकर यह खामी दुरुस्त हो पाई। वहीं पोर्टल की लॉगिन-आईडी व पासवर्ड कुछ आढ़तियों के पास तो पहुंचे, लेकिन कइयों को लॉगिन आईडी व पासवर्ड संबंधी कोई मैसेज नहीं आया। इसके अलावा साफ्टवेयर में ऑक्शन रिकॉर्डर की आईडी में थानेसर मंंडी का ऑप्शन ही नहीं आ रहा था। प्रधान कृष्ण किरमिच, महासचिव राजबीर सिंह, चेयरमैन बनी सिंह व ग्रेन मार्केट आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान सुशील सिंगला ने कहा धान खरीद को मखौल सरकार ने बना दिया है। व्यापारी नेताओं ने कहा गेटपास काटने का क्या लाभ है, जब न कोई खरीदार है और न ही कोई उठाने वाला है। वहीं अधिकतर आढ़तियों के पास लॉगिन-आईडी व पासवर्ड ही नहीं पहुंचे। जिससे जे फार्म व आई फार्म ही जनरेट नहीं हुए। बिना रिकॉर्ड के धान की खरीद कैसे हो सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लाडवा | अनाजमंडी में रोष प्रदर्शन में भाग लेते मजदूर, किसान व व्यापारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cJs1H8

Popular posts from this blog

फेसबुक पर दोस्ती कर विधवा से किया गैंगरेप, जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया

किला थाना क्षेत्र में शुक्रवार को फेसबुक पर दोस्ती कर गैंगरेप का मामला सामने आया। पीड़िता के साथ 6 महीने पहले दोस्ती कर आरोपी ने जाल में फंसा लिया। फिर दोस्त कि डेयरी में ले जाकर दोस्त के साथ दुष्कर्म किया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 26 वर्षीय महिला ने बताया कि उसकी 10 साल पहले शादी हुई थी। शादी के दो साल बाद ही पति की मौत हो गई। मौत के बाद वह मायके में आकर रहने लगी। 6 महीने उसकी पहलवान चौक कुटानी रोड के सोनू के साथ फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। उसने बातों में फंसा लिया। 25 अगस्त की रात 9 बजे सोनू ने उसे जन्मदिन की पार्टी देने के लिए घर से बाहर ‌बुलाया। वह घर से बाहर आई तो वह अपनी एक्टिवा पर बैठाकर पहलवान चौक के पास बनी महालक्ष्मी डेयरी में ले गया। जिसका संचालक विकास है। सोनू उसे अंदर ले गया और को‌ल्ड ड्रिंक पिला दी। इस बीच विकास भी वहां आ गया। वह बेेहोश हो गई। वहीं रात करीब साढ़े 11 बजे होश आया तो उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे। महिला का आरोप है कि फेसबुक मित्र सोनू व सोनू ने दोस्त विकास के साथ मिलकर दुष्कर्म किया है। किला पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश जारी है। Download D

कोसली विधायक ने गिनाए एक साल के काम, बोले- नपा भी जल्द बनेगी

कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा करने के उपलक्ष्य में कोसली विधानसभा क्षेत्र में हुए विकास कार्य गिनवाए। विधायक लक्ष्मण यादव मंगलवार को बाईपास स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उनके साथ जिलाध्यक्ष मा. हुकमचंद सहित अन्य पदाधिकारी भी थे। विधायक ने कहा कि कोसली विधानसभा क्षेत्र में एक साल के दौरान 110 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास और उद्घाटन हुए हैं तथा कुछ का कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के 8 माह संकट का समय रहा। उस समय परियोजनाओं से ज्यादा जीवन का सवाल था। कहा कि कोरोना संकट के समय कोसली क्षेत्र के लोगों ने 21 लाख रुपए की राशि आपदा कोष में जमा करवाकर सराहनीय कार्य किया। उन्होंने बताया कि कोसली-भाकली के बीच विवाद सुलझा रहे हैं। क्षेत्र में जल्द नगर पालिका बनने की उम्मीद है। बरोदा चुनाव में भाजपा की जीत का दाव किया। विधायक ने कहा कि कृष्णावती नदी की छंटाई लिए टैंडर हो गए हैं। खोल क्षेत्र में भूमिगत जलस्तर काफी नीचे चला गया है। जलस्तर को ऊपर उठाने के लिए कृष्णावती नदी पानी रिचार्ज करने का काम पूरा क

पुणे निगम ने अंतिम संस्कार का जिम्मा अलग-अलग धर्मों से जुड़े एनजीओ को सौंपा, विपक्ष ने मुस्लिम एनजीओ को राष्ट्रविरोधी बताया तो परमिशन कैंसिल

पुणे में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के अंतिम संस्कार पर विवाद शुरू हो गया है।कोरोना संक्रिमतोंकी मौत होने के बाद उनका परिवार शवछोड़कर भाग रहा है। इस परेशानी से बचने के लिएपुणे नगर निगम ने अलग-अलग धर्म के शवों के अंतिम संस्कार का जिम्मा उनसे संबंधित एनजीओ को सौंप दिया। हिंदू कोरोना मरीज की मौत के बाद उसके अंतिम संस्कार का जिम्माएसए इंटरप्राइज को दिया है। जबकि मुस्लिम मरीज के शव को दफनाने का कामपॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) कोऔर ईसाई डेड बॉडीजका काम अल्फा के पासहै।लेकिन विपक्ष ने मुस्लिम एनजीओ को राष्ट्रविरोधी बताकर उसका विरोध शुरू कर दिया। परिवार वाले शव छोड़कर चले जाते हैं नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी कल्पना बलिंवत बताती हैं कि शवों के अंतिम संस्कार का काम इन संस्थाओं को देने के पीछे वजह यह थी किकोरोना से मरने वालों की लाशें परिवार वालेछोड़कर भाग जाते थे, फोन स्विच ऑफ कर देते थे।एनओसी देने के लिए भी अस्पताल नहीं आते थे। पूरा विभाग दिन-रात परिवार को मनाने में ही लगा रहता था। शहर में 25 रेड जोन,हजारों मरीज और दर्जनभर अस्पतालों की व्यवस्था को देखना आसान नहीं था। यही नहीं निजी अस्पताल व