Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

बस स्टैंड परिसर में भोजन बचाओ अभियान का किया समापन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई द्वारा स्टूडेंट फॉर सेवा आयाम के तहत चलाए गए 3 दिवसीय भोजन बचाओ अभियान का अंतिम दिन रविवार को बस स्टैंड परिसर में संपन्न हुआ। स्टेशन सुपरवाइजर रामफल ने पहला हस्ताक्षर करके अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री रितिक शर्मा ने बताया कि इसी दौरान पुलिस प्रशासन का समर्थन भी टीम को मिला। अभियान के अंतिम चरण रविवार को शहर के बस स्टैंड परिसर में अभियान का समापन किया गया जिसमें रोडवेज पदाधिकारियों ने परिषद द्वारा की गई इस पहल की प्रशंसा की । इस दौरान स्टेशन सुपरवाइजर रामपाल ने पहला हस्ताक्षर करके परिसर में अभियान की शुरुआत की। उसके बाद बस स्टैंड इंचार्ज सतप्रकाश ने टीम के द्वारा भोजन व्यर्थ न करने का आह्वान करते हुए अभियान का समर्थन किया तथा हस्ताक्षर किए। दादरी रोडवेज के प्रधान बलवीर सिंह जाखड़ ने बताया कि परिषद के द्वारा जो अभियान चलाया गया है। वह काबिले तारीफ के साथ-साथ एक प्रेरणादायक अभियान है। इसका समाज पर एक अच्छा प्रभाव पड़ेगा। युवाओं के द्वारा चलाए जा रहे ऐसे अभियान को देखते हुए ऐसा कहा जा सकता है कि हमारे जो युवा है वह एक स

किसानों पर लाठीचार्ज करने व मांगे न मानने के विरोध में किया प्रदर्शन

कारीधारणी गांव में भवन निर्माण कामगार यूनियन व किसान सभा ने किसानों पर लाठीचार्ज करने व मांगे न मानने के विरोध में विरोध प्रदर्शन कर मशाल जलूस निकाल कर रोष जताया। किसान और मजदूर गांव कि चौपाल में एकत्रित हुए जिसकी अध्यक्षता किसान नेता रामपाल ने की। सीटू जिला सह संयोजक सुमेर सिंह ने कहा कि केन्द्र सरकार किसान विरोधी काले कानून लागू कर किसानी व खेती को बर्बाद करने में तुली हुई हैं। इन काले कानूनों से कृषि बर्बाद हो जाएगी तथा किसान आत्महत्या करने पर मजबूर होगा। किसान काले कानूनों के खिलाफ देश भर में आन्दोलनरत हैं। किसान आन्दोलन करके लगातार मांग कर रहा हैं कि इन काले कानूनों को रद्द किया जाए तथा फैसलों पर एमएसपी लागू की जाए लेकिन भाजपा सरकार कोई सुनवाई नही कर रही हैं। किसानों के जत्थे अलग-अलग रास्तों से बाईक, ट्रैक्टरों पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करते हुए दिल्ली की तरफ कूच रहे थे। सरकारी आदेश पर प्रशासन ने रास्ते में ही रोड़ों पर बैरिगेट लगाकर किसानों को रोकना चाहा लेकिन किसानी संघर्ष व हौसलों के आगे तमाम पुख्ता प्रबंध हवाई साबित हुए। किसानों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज, वाटर कैनेन, आं

घाटाशेर में लगे शिविर में युवाओं ने किया 30 यूनिट रक्तदान

युवा साथी ग्रुप एवं शहीद संजय युवा क्लब, घाटाशेर की ओर से संयुक्त तौर पर रविवार को गांव घाटाशेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्लब से जुड़े युवाओं ने 30 यूनिट रक्तदान किया। घाटाशेर के सरपंच रविंद्र यादव ने बतौर मुख्य अतिथि स्वयं रक्तदान कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इसके बाद युवा साथी ग्रुप एवं शहीद संजय युवा क्लब से जुड़े युवाओं ने बारी-बारी से रक्तदान किया। मुख्य अतिथि सरपंच रविंद्र यादव व युवा साथी ग्रुप के संस्थापक टिंकू ने बताया कि आपके द्वारा स्वेच्छा से दान किया गया रक्त मुसीबत में किसी अनजान व्यक्ति की जान बचा सकता है। विपरीत परिस्थितियों में किसी की जान बचाना ही सच्ची इंसानियत है। रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर पर कोई विपरीत असर पर भी पड़ता है। ऐसे में प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। युवा साथी ग्रुप के अध्यक्ष संदीप प्रजापत, शहीद संजय युवा क्लब के सदस्य अनूप व सुमित ने भी लोगों से अपने जन्मदिवस, शादी की सालगिरह तथा खुशी के दूसरे मौके पर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संदीप प्रजापत, शुभजोत

भाजपा ने पंचायतीराज में पिछड़ा वर्ग को 8% आरक्षण देकर उनका सम्मान बढ़ाया: प्रो.शर्मा

पूर्व शिक्षा मंत्री प्राे. रामबिलास शर्मा ने कहा कि पंचायतीराज में पिछड़ा वर्ग काे मिला आरक्षण राजनीति की दशा बदलेगा। इससे पिछड़ी जाति के लाेग ना केवल राजनीतिक रूप से सुदृढ़ हाेंगे, अपितु उनका मान सम्मान भी बढ़ेगा। रविवार प्रो. शर्मा सतनाली चाैक जयराम सदन में हिसार वर्चुअल रैली के शुभारंभ पर पार्टी कार्यकर्ताओं काे संबोधित कर रहे थे। उन्हाेंने कहा कि काेराेना के चलते हिसार में बडी रैली आयोजित करने की जगह पार्टी ने वर्चुअल रैली रखी। आज रैली में प्रत्येक विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ता ऑनलाइन हिस्सा ले रहा है। सीएम मनोहरलाल के इस फैसले से पार्टी कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। सीएम ने पिछड़े वर्ग की जायज मांग को मानते हुए भविष्य में होने वाले चुनाव में 8 प्रतिशत आरक्षण को लागू किया है। जिससे सरपंच, ब्लॉक समिति, जिला परिषद तथा नगर परिषद चुनाव में अति पिछड़ा वर्ग का 8 प्रतिशत आरक्षण रहेगा। इस माैके पर भाजपा के नेता सुधीर दिवान, देवेन्द्र यादव, नपा के उपप्रधान रमेश बाेहरा, पार्षद अमिल मिश्रा, पार्षद विष्णु वाल्मीकि, पार्षद प्रतिनिधि जेबी सैनी, सुनील तायल, राजेंद्र शर्मा, अमित भारद्वाज, संताेष

8% आरक्षण से पिछड़ा वर्ग को राजनीति में आगे आने का अवसर मिलेगा : ओमप्रकाश

पिछड़ा वर्ग को 8 प्रतिशत राजनीतिक आरक्षण दिए जाने के उपलक्ष्य में हिसार में वर्चुअल रैली का आयोजन किया गया। प्रदेशभर के भाजपा मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में इस कार्यक्रम काे देखा व सुना। इसी कड़ी में नारनौल विधानसभा क्षेत्र की वर्चुअल रैली को पुराने सरस्वती स्कूल प्रांगण में प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों के साथ सुना व कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा 8 प्रतिशत राजनीतिक आरक्षण पिछड़ा वर्ग को दिए जाने के उपलक्ष्य में हिसार में राज्यस्तरीय रैली का आयोजन किया जाना था, लेकिन एमएसजी की गाइडलाइन तथा कोरोना की वजह से रैली को वर्चुअल माेड पर आयाेजित किया गया। यादव ने कहा कि 1966 के बाद से समय-समय पर पिछड़ा वर्ग को पंचायत, ब्लॉक समिति, जिला परिषद, नगर परिषद में चेयरमैन के पद के लिए आरक्षण की मांग उठती रही, लेकिन किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछड़े वर्ग की इस मांग को जायज मानते

सतनाली-गुड़गांव रोडवेज बस का संचालन नहीं होने से यात्री परेशान

भले ही अनलॉक शुरु होने के बाद से हरियाणा रोडवेज द्वारा लगभग सभी रूटों पर बसों का संचालन शुरु कर दिया गया है लेकिन सतनाली-गुड़गांव बस का संचालन शुरु नहीं होने से यात्री परेशान हैं। लॉकडाउन से पहले तक चल रही सतनाली-गुड़गांव बस अब तक शुरु नहीं की गई है, साथ ही सवारी रेलगाडिय़ों का संचालन भी पुन: शुरु नहीं किया गया है। जिससे गुड़गांव-रेवाड़ी-दिल्ली आदि नौकरी करने वाले यात्रियों सहित क्षेत्र के भारी संख्या में यात्री अवैध वाहनों में सफर करने को मजबूर हैं। यात्रियों ने अतिशीघ्र गुड़गांव की बस शुरु करने की मांग की है। वर्तमान में सतनाली बस अड्डे से महेंद्रगढ़-नारनौल रूट पर 18 बसों का संचालन हो रहा है। वहीं लोहारू के लिए 8, भिवानी की महज 2 बसें हैं। इसके अलावा हिसार के लिए एक, तोशाम के लिए 12 तथा दादरी के लिए 17 बसें संचालित हो रही हैं। सतनाली से दोपहर 3:30 बजे तोशाम की अंतिम बस है। वहीं महेंद्रगढ़ व लोहारू के लिए अंतिम बस सांय 5:15 बजे तथा दादरी के लिए अंतिम बस सांय 5:45 बजे है। लॉकडाउन से पहले तक संचालित होने वाली हरियाणा रोडवेज की सतनाली-गुड़गांव बस अभी तक संचालित नहीं की गई है। सतनाली से रेवाड

जोधपुर रूट के लिए रेल सेवा अब बंद, लोगों में रोष

दिन के समय चलने वाली जाेधपुर से वाया महेंद्रगढ़- दिल्ली चलने वाली ट्रेन 1 दिसंबर से बंद कर दी गई है। इसकाे लेकर क्षेत्र के लाेगाें में भारी राेष व्याप्त है। साथ ही दैनिक रेलयात्री महासंघ व आम लाेगाें ने रेलवे से इस गाडी काे दाेबारा शुरू करने की मांग की है। बता दें कि गाड़ी संख्या 02485-86 को 1 दिसबंर से बंद कर दी जाएगी। इसी को लेकर महेंद्रगढ़ के लोगों में रोष व्याप्त है। दैनिक रेल यात्री महासंघ के प्रधान रामनिवास पाटोदा ने बताया कि यात्रियों के आवागमन करने के लिए रेल एक मात्रा गरीबों को सहारा है। मगर कुटिल चाल के तहत महेंद्रगढ़ क्षेत्र की जनता के इस सहारे को भी छीना जा रहा है। रेलवे बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह दर्शाया गया है। 1 दिसबंर से गाड़ी संख्या 02485-86 जो जोधपुर से वाया महेंद्रगढ़ से दिल्ली सराय रोहिल्ला व सराय रोहिल्ला से महेंद्रगढ़ व जोधपुर के लिए आवागमन करने वाली गाड़ी को बंद करने से लोगों ने रेल मंत्रालय पर भेदभाव आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि यह गाड़ी महेंद्रगढ़ से शाम 7:10 पर दिल्ली के लिए जाती थी। फिर वापसी में सुबह दिल्ली से 7 बजे चलकर महेंद्रगढ़ स

गलती सुधार का ऑप्शन तो दिया मगर नया सदस्य जोड़ने और मृतकों के नाम काटने का कोई विकल्प दिया नहीं

परिवार पहचान पत्र को लेकर सरकार अलर्ट है। प्रशासनिक टीम को निजी स्कूल व गांवों में कैंप लगाकर आईडी बनाने के निर्देश जारी किये हुए हैं। पोर्टल पर गलती सुधार करने का ऑप्शन भी ओपन कर दिया, लेकिन पंजीकृत कार्ड में नवजात शिशुओं का नाम जोड़ने तथा मृतकों के नाम हटाने संबंधी कोई विकल्प नहीं है, जिससे परेशान लोगों ने जिला उपायुक्त से समाधान करने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि सरकार ने ‘एक परिवार-एक आईडी’ तैयार करने का निर्णय लिया है। योजना के मुताबिक प्रत्येक परिवार का पहचान पत्र बनाया जाएगा, जिसमें परिवार के सभी सदस्य और उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, जमीन का विवरण, इनकम ब्यौरा तथा कारोबार संबंधी जानकारी दर्ज की जाएगी। सरकार का दावा है कि फैमिली आईडी बनने के बाद अन्य दस्तावेज साथ रखने की जरूरत नहीं होगी। एक आईडी से सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लिया जा सकेगा। प्रत्येक परिवार को पहचान पत्र उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जिला लेवल पर जिम्मेदारी निर्धारित कर दी है। प्रशासनिक निर्देशानुसार ग्रामवार ऑपरेटर, सीएससी संचालक नियुक्त कर दिए गए हैं। बीते करीब तीन महीने से परिवार पहचान पत्र

बीआर स्कूल सेहलंग में हवन के बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित

बीआर स्कूल सेहलंग के प्रांगण में संस्थापक स्व. राजेन्द्र भारद्वाज की ग्यारहवी पुण्यतिथि पर हवन यज्ञ व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। हवन यज्ञ का कार्यक्रम पंडित सत्यनारायण शर्मा व शिवकुमार शर्मा द्वारा संपन्न किया गया। पंडित सत्यनारायण ने हवन के दौरान बताया कि हवन-यज्ञ से पित्रों को शान्ति मिलती है तथा वातावरण पवित्र होता है। श्रद्धांजलि सभा के दौरान उपस्थित पूर्व हेडमास्टर जगदीश प्रसाद ने दिवंगत आत्मा को याद करते हुए कहा कि वो बहुत ही नेक दिल व मिलनसार इंसान थे। उन्होंने सभी को भारद्वाज के पद चिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुशीला देवी, कृष्ण भारद्वाज, राजकुमार, प्रिंसिपल रमेश यादव, संजय शर्मा, जतिन महेंद्र शर्मा, बिजेंद्र सिंह, रोहित शर्मा, विशाल, योगेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा, राकेश शर्मा, कुलदीप ने हवन में आहुति दी और पुष्प अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान सम्पूर्ण बीआर परिवार उपस्थित रहा। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today Tribute meeting organized after Havan at BR School Sehlang from Dainik Bhaska

महेंद्रगढ़ में वकीलों का अनिश्चितकालीन धरना जारी

जिला मुख्यालय की मांग काे लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अधिवक्ताओं का रविवार भी धरना जारी रहा। अनिश्चितकालीन धरने के सातवें दिन भी अधिवक्ताओं ने अपनी मांग दोहराई साथ सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। दूसरी तरफ एसेसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने एसेसिएशन के 2 दिसंबर के प्रस्तावित प्रदर्शन की सफलता के लिए शहर के अनेक ट्रेड एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर समर्थन मांगा। ज्ञातव्य हो कि क्षेत्र में काफी अरसे से दबी जुबान से जिला मुख्यालय महेंद्रगढ़ में स्थापित नहीं होने पर आम जनता में रोष व्याप्त हो रहा था, लेकिन कोई सार्थक प्रयास नहीं किया गया। कारण उचित नेतृत्व का अभाव। जनता का रोष अंदर ही अंदर पनपता गया और क्षेत्र के सामाजिक संगठनों ने धरना प्रदर्शन शुरू किया। बुचौली निवासी राजवीर ने आमरण अनशन भी किया, लेकिन कुछ समय बाद ही सरकार व प्रशासन ने गुमराह करके धोखे से अनशन ख़त्म करवाने में कामयाब हो गई। बार एसेसिएशन ने भी करीब एक माह तक धरना प्रदर्शन किया। इस दाैरान आम लाेगाें व व्यापारियों के सहयाेग से एक दिन पूर्ण बंद भी किया गया। 32 दिन के बाद में चुनाव आने के कारण सीएम के आश्वासन के बाद ए

पंचायत प्रतिनिधियों ने बार एसोसिएशन का समर्थन करते हुए हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

जिला मुख्यालय की मांग को लेकर खंड के गांव आकोदा के बस स्टैंड पर रविवार को आकोदा व आस-पास के गांवों के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सभी लोगों ने बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ द्वारा जिला मुख्यालय की मांग को लेकर चलाई गई मुहिम ‘जिला मुख्यालय हक है हमारा’ का समर्थन किया। इस पंचायत में उपस्थित सभी ने अपने-अपने विचार रखे। इस दौरान अधिवक्ता शमशेर सिंह ने उपस्थित सभी लाेगों से निवेदन कि वो आने वाली 2 तारीख को सुबह 10 बजे मिनी सचिवालय के गेट पर पहुंचकर बार एसोसिएशन का हौंसला बढ़ाने की अपील की। बता दे कि बार एसोसिएशन के बैनर तले 23 नवम्बर सेे जिला मुख्यालय की मांग काे लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया गया है। इसी कड़ी में आंदोलन को मजबूत करने के लिए खंड के गांव आकोदा में रविवार को आस-पास के गांवों के गणमान्य लोगों की पंचायत आयोजित की गई थी। पंचायत में उपस्थित अनेक लोगों ने बार एसोसिएशन को दिया अपना समर्थन जिला मुख्यालय की मांग को लेकर गांव आकोदा में की गई पंचायत में अनेक गणमान्य लोगों ने बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ को अपना समर्थन देते हुए अपने विचार वक्त किए। इस दौरा

बिना मंजूरी खुले में चल रही मीट की दुकानें, जिम्मेदार नहीं कर रहे कार्रवाई

शहर में बिना अनुमति के करीब 34 से 40 मीट की दुकानें चल रही हैं। ज्यादातर दुकानें शहर की रिहायशी कॉलोनियों में खुली हुई हैं। जिससे लाेगाें काे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के लाेगाें ने जिला प्रशासन से इन दुकानों के प्रति कार्यवाही की मांग की है। शहर के लोग कई बार इन दुकानों को बंद करवाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। अगर नपा के पास लिखित में कोई शिकायत आए तो ही दुकान मालिक को नोटिस भेजा जाता है। नोटिस के कुछ दिन बाद दुकान दोबारा से शुरू हो जाती है। मोहल्ला नया खटीकान व वाल्मीकि मोहल्ले में तो सुबह होते ही मीट की मंडी सज जाती है। यहां से आने जाने वाले लोगों को परेशानी मुंह पर कपड़ा ढककर चलना पड़ता है। जिससे आने-जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मीट की दुकानों के पास आवारा कुत्ते रहते हैं, जो लोगों को काट भी लेते हैं। मोहल्ला खटीकान में मीट की दुकानों को बंद करवाने को लेकर लोग कई बार शिकायत भी कर चुके है। हालांकि शिकायत के बाद नगर पालिका की ओर से एक-दो बार कार्रवाई करने के बाद फिर से दुकानदार अपनी दुकान खोल लेते है। शह

विश्वकर्मा चाैक पर बना गड्ढा और लाेहे का टूटा जाल बन रहा परेशानी का सबब

शॉपिंग कॉम्पलेक्स व विश्वकर्मा चौक के पास टूटा हुआ लोहे का जाल राहगीरों के लिए हादसे का कारण बना हुआ है। जिससे लाेगाें काे भारी परेशानी हाे रही है। आसपास के दुकानदारों ने नपा प्रशासन से इस लाेहे की जाल काे ठीक करने के साथ बने गड्ढे काे भरने की मांग की है।बता दें कि विश्वकर्मा चौक के पास नाली पर लगा लोहे का जाल काफी समय से टूटा हुआ है। इससे इलाके के लोग व आने वाले राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आसपास के दुकानदारों ने बताया कि नाली पर लगी लोहे की पट्टी टूट चुकी है। इस वजह से गहरा गड्ढा बन गया है। इसके चलते आए दिन हादसे की आशंका बनी रहती है। सबसे ज्यादा परेशान रात के समय होती है। अंधेरा रहने के कारण कई बार बाइक चालक गड्ढा नही देख पाते है। जिस वजह से बाइक चालक गिरकर चोटिल भी हो जाते है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि शहर का मुख्य बाजार होने के कारण लोगों का यहां से आना-जाना लगा रहता है। रोजाना काफी संख्या में दो पहियां, चार पहियां, टेंपो यहां से गुजरते हैं। ऐसे में नाली का जाल टूटा होने की वजह से कई बार गाड़ी व बाइक इस गड्ढ़े में फंस जाती है। जिससे वाहन चालकों को काफी

25 दिन से टूटी पड़ी है पेयजल सप्लाई लाइन शिकायत के बाद भी समस्या जस की तस है

क्षेत्र के गांव आजमाबाद मोखुता में पिछले 25 दिनों से जन स्वास्थ्य अनियंत्रित विभाग की पेयजल सप्लाई लाइन दो जगह से टूटी हुई है। इस कारण पानी आम रास्ते में बह रहा है और ग्रामीणों को पेयजल से वंचित रहना पड़ रहा है। इस संदर्भ में ग्रामीण जन स्वास्थ्य विभाग व बीडीपीओ निजामपुर को भी शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। ग्रामीण भूप सिंह, सतीश कुमार पंच, लीलाराम, रामविलास मस्ताना आदि ने बताया कि 15-20 घरों में नाबार्ड परियोजना के तहत पेयजल सप्लाई के लिए लाइन डली हुई है। पिछले 25 दिनों से यह पाइप लाइन दो जगह से टूटी हुई है। इसकी शिकायत बीडीपीओ व जनस्वास्थ्य विभाग काे शिकायत दे चुके हैं लेकिन अभी तक इसकी मरम्मत नहीं होने के कारण पेयजल के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस टूटी पेयजल लाइन को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए ताकि लोगों को पीने का पानी मिल सके। रेलवे ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट कई दिनों से बंद, वाहन चालक परेशान नारनौल-दादरी रोड पर बने रेलवे ओवरब्रिज पर लगी स्ट्रीट लाइट काफी दिनों से बंद पड़ी हुई है। जिस

शहर के मुख्य चौराहों पर गंदगी के ढेर, परशुराम चाैक पर दिन भर जाम की स्थिति

शहर के मध्य स्थित भगवान परशुराम चौक पर रविवार को कूढ़े के ढेर लगे रहे। दूसरी तरफ चाैक पर किसी तरफ की पुलिस व्यवस्था ना हाेने के कारण दिन भर जाम की स्थित बनी रही। इससे चाैक के आसपास के दुकानदारों काे ताे भारी परेशानी हुई। साथ ही यहां से आवागमन करने वाले लाेगाें काे भी परेशानी से रू-ब-रू हाेना पडा। इसे नगर पालिका सफाई कर्मचारियों की लापरवाही कहें या फिर नपा के पास शहर की सफाई के लिए काेई ठाेस व्यवस्था का ना हाे। कारण चाहे जाे भी लाे, लेकिन इतना जरूर है कि पिछले काफी दिनाें से शहर की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। खासकर रविवार के दिन नपा के सभी सफाई कर्मचारियों के एक साथ अवकाश पर हाेने के कारण सफाई नहीं हाेती है। इससे शहर के सभी मुख्य चाैराहाें पर कूड़े के ढेर लग जाते हैं। बाजारों में झाडू नहीं लगने के कारण भारी कूडा कर्कट जमा हाे जाता है। रविवार काे भी यही आलम देखने काे मिला। शहर के मध्य स्थित भगवान परशुराम चाैक पर दिन भर गंदगी के ढेर लगे रहे। कूड़ा कर्कट के इस ढेर में बेसहारा पशु मुंह मारते देंगे गए। इसके अतिरिक्त श्रीरामलीला परिषद, सीएसडी कैंटिन, सब्जी मंडी के पास कूड़े कर्कट के ढेर दे

5 वर्षों से कस्बे में मिनी सचिवालय व न्यायालय भवन बनाने की मांग सिरे चढ़ते आ रही है नजर

कनीना कस्बे में बनने वाले लघु सचिवालय व न्यायिक परिसर भवन के लिए रविवार को पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज हरिपाल वर्मा ने जगह का निरीक्षण किया। उसके बाद नगरपालिका के नए भवन में बने कॉन्फ्रेंस हॉल में उच्चाधिकारियों एवं नेताओं से गुफ्तगू की। रविवार को नगरपालिका के नए भवन के पास तकरीबन 28 कनाल जगह का निरीक्षण किया। जिसमें पशु अस्पताल के पीछे वाली जगह पूरी तरह आ गई है। इसके बाद उन्होंने फुटबॉल के खेल के मैदान की जगह का निरीक्षण किया। उसके पश्चात पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज हरिपाल वर्मा कनीना कोर्ट प्रांगण में पहुंचे जहां पर पुलिस टुकड़ी ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उसके पश्चात हरिपाल वर्मा कनीना कोर्ट के बार एसोसिएशन रूम में पहुंचे। वहां पर कनीना बार प्रधान कुलदीप रामबास ने बुके देकर हरिपाल वर्मा का स्वागत किया। बार एसोसिएशन ने पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के इंस्पेक्टिंग जज हरिपाल वर्मा के सामने मांग रखते हुए कहा कि सचिवालय, न्यायिक परिसर, आवासीय परिसर, वकीलों के लिए चेंबर का निर्माण जल्द से जल्द करवाया जाए। इन सभी को एक जगह करवाया जाए जिसस

भ्रूणहत्या के खिलाफ 8वें संकल्प के साथ बिना दहेज हुआ तुलसी विवाह

मंदिर श्री ठाकुर द्वारा में रविवार को तुलसी शालीग्राम का विवाह कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ लिए गए 8वें संकल्प के साथ बिना दहेज के सम्पन्न हुआ। वर पक्ष की ओर से वीना पवन तनेजा व वधु पक्ष की ओर से वंती केएल बत्रा ने श्रद्धालुओं को सैनिटाइज करके मास्क लगवाकर शादी समारोह का आयोजन किया। कोरोना महामारी के चलते एक परिवार से एक व्यक्ति को शादी में बुलाया गया। युवतियों ने ढोल नगाड़ों की थाप पर जमकर नृत्य किया। बारात में डांडिया डांस का श्रद्धालुओं ने खूब आनन्द लिया। शालीग्राम की बारात में महिलाएं जमकर थिरकीं। श्री राधा कृष्ण की मनोहारी झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कल्याण नगर, ऋषि नगर व बत्रा कॉलोनी वासियों ने अपने घरों की छत पर खड़े होकर बारात पर पुष्पवर्षा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। प्रभातफेरियों में प्रतिदिन शामिल रही 31 महिलाओं को कोरोना वीरांगना का सम्मान दिया गया। 2 जगह रक्तदान शिविर: शिव पार्क में 263 और तेवड़ी में 46 यूनिट ब्लड एकत्र जनहित अभियान फाउंडेशन की ओर से रविवार को उपमंडल के तेवड़ी गांव में रक्तदान शिविर लगाया गया। कैंप में करीब 46 यूनिट ब्लड एकत्र किया गया। इ

नरसिंह कोरोना संक्रमित, फिट नहीं हुए तो नहीं खेल सकेंगे विश्व कप

विश्व कप कुश्ती से पहले भारतीय पहलवानों को जोरदार झटका लगा है। बिना ट्रायल के ही भारतीय टीम में शामिल होने का अवसर हासिल करने वाले नर सिंह यादव कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनके साथ ही ग्रीको राेमन के पहलवान गुरुप्रीत तथा टीम के फीजियोथेरेपिस्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। तीनों को बहालगढ़ रोड पर एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। दोनों भारतीय पहलवानों का बुधवार को दोबारा टेस्ट होगा, यदि उस टेस्ट में पहलवानों की रिपोर्ट निगेटिव आएगी तभी उन्हें बेलग्रेड के लिए चुना जाएगा। यदि वे खुद को फिट नहीं रख सकें तो बजरंग व विनेश की तरह उनके वजन खाली जाएगा। उनके वजन में कोई पहलवान नहीं जाएगा। दीपावली ब्रेक के बाद भारतीय पहलवान हाल ही में कैंप में वापस जुड़े थे। स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर के अनुसार, 6वें दिन यानी शुक्रवार को इनकी टेस्टिंग की गई। जिसमें नरसिंह यादव जो डोपिंग के कारण 4 साल का प्रतिबंध पूरा करने के बाद अपने पहले इंटरनेशनल टूर्नामेंट की तैयारियों में जुटे थे, वे कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसके बाद उन्हें खुद झटका लगा था। क्योंकि वे शारीरिक रूप से फिट थे, और सामान्य कोरोना से जुड़

कोरोना के 116 नए केस, बाजार में संक्रमण कंट्राेल को व्यापारियों ने शुरू की सैंपलिंग

कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। रविवार को 116 नए केस आए। इनमें 45 महिला मरीज भी शामिल हैं। कोरोना का कुल आंकड़ा बढक़र 13131 हो गया है। कोरोना के 115 मरीज ठीक हुए। कोरोना से मौत की संख्या 64 हो गई है। एक्टिव केस 879 है। कोरोना को अब तक 12188 मरीज हरा चुके हैं। आईसीयू में 10 व वेंटिलेटर पर सात मरीज भर्ती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जिला व्यापार मंडल के सहयोग से बाजार में कोरोना संक्रमण पर कंट्रोल करने के लिए रविवार को शहर में डॉक्टर की टीम ने कोरोना सेंपलिंग की। कोविड जांच कैम्प का आयोजन दुर्गा मंदिर कच्चे क्वार्टर सोनीपत में करवाया गया। जिला व्यापार मण्डल सोनीपत के प्रधान संजय सिंगला ने बताया कि बाजारों में बढ़ती भीड़ से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। कैंप में 51 कोविड टेस्ट किए गए। इस मौके पर डॉक्टर आदर्श शर्मा, डॉक्टर गिन्नी,डॉक्टर सोनू त्यागी, अरुण आंतिल, चेयरमेन संजय वर्मा, जवाहर चांदना, नरेश छाबड़ा आदि मौजूद रहे। वहीं समाज सेवी विजय कपूर ने इस बुक बैंक में किताबो के रख रखाव के लिए कम्प्यूटर सेट दान दिया है। शहरी क्षेत्र में यहां मिले मरीज सेक्टर-2 , मिंडा कंपनी, सुजान सिंह पार्क,

साढ़े तीन हजार फैक्ट्रियों में कामकाज प्रभावित, परिवहन न मिलने से बढ़ी परेशानी

किसान आंदोलन का असर अब शहर की विभिन्न व्यवस्थाओं पर दिखने लगा है फिर चाहे वह परिवहन व्यवस्था हो या फिर सब्जी मंडी। सोनीपत से चलने वाली रोडवेज बसें अभी सिर्फ पानीपत रूट पर ही अभी चल रही है। रोहतक, दिल्ली व उत्तर प्रदेश सहित अन्य ग्रामीण रूट पर बसों के पहिए थम गए हैं सोनीपत की करीब 110 से ज्यादा बसें इस समय बस स्टैंड परिसर में ही खड़ी है। जिला प्रशासन ने भी काफी बसों को विभिन्न व्यवस्थाओं के अंतर्गत अपनी सेवा में लिया है। दिल्ली रोड पर बसे नहीं जाने का खामियाजा खासकर दिल्ली क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है वहीं आजादपुर मंडी क्षेत्र से हर रोज 10 से ज्यादा ट्रक आलू टमाटर वह अन्य फलों के पहुंचते हैं, लेकिन 3 दिन से मंडी में नई सब्जी व फल नहीं पहुंचे रहे। आलू जिसकी कीमत 3 दिन पहले तक ₹40 किलो थी वहीं आज मंडी में यह 50 से ₹60 किलो तक बिका इसी तरह टमाटर और मटर के दाम में भी काफी उछाल देखने को मिला टमाटर जहां इसके बजाय ₹50 बिका वहीं मटर की कीमत 70 से लेकर 80 तक पहुंच गई। भिगान टोल पर किसानों से नहीं वसूला जा रहा है टोल घरौंडा व पानीपत के टोल पर तोड़फोड़ होने के डर से भि

बगैर लेवल डाल दी सीवर लाइन, विधायक पंवार ने जेई और एजेंसी को लगाई फटकार

सोनीपत विधायक सुरेंद्र पवार ने आदर्श नगर नगर की मुख्य गली में पहुंचकर नई सीवरेज लाइन व पेयजल लाइन के कार्य का निरीक्षण किया। इसके उपरांत पाया कि गली में जो सीवरेज लाइन डाली गई है वह बगैर लेवल के ही डाल दी गई है। उन्होंने जेई व एजेंसी को फटकार लगाते हुए तुरंत इस कार्य को दोबारा शुरू करने वह देरी होने पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वहीं कालोनीवासियों ने इस लापरवाही पर विजिलेंस जांच की मांग की। कॉलोनीवासियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को बताया कि आदर्श नगर की मुख्य गली में सीवरेज लाइन ब्लॉक रहती थी। इसकी वजह से विधायक सुरेंद्र पंवार ने नगर निगम अधिकारियों को इस गली में दोबारा से सीवरेज लाइन डालने के निर्देश दिए थे इसके बाद टेंडर लगाया गया, जिस एजेंसी को टेंडर अलाट किया गया, उसने बगैर लेवल किए ही सीवरेज लाइन बिछा दी गई, कॉलोनीवासियों को इस गलती का पता चला तो उन्होंने कार्य को बीच में ही रुकवा दिया। गलीवासियों ने बताया कि यदि कार्य के दौरान नगर निगम के अधिकारी मौके पर आकर कार्य की जांच करते तो बगैर लेवल के सीवरेज नहीं डाली जाती। अधिकारियों व एजेंसी की लापरवाही

आईटीआई चौक बूस्टर की मुख्य पाइप लाइन लीक, 10 कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित

आईटीआई चौक पर करोड़ों रुपए की लागत से पेयजल बूस्टिंग स्टेशन बनाया गया है, लेकिन इस बूस्टर में आए दिन खराबी का सामना इलाके के लोगों को करना पड़ता है। जिसके कारण इससे जुड़ी 10 कॉलोनियों में पेयजल आपूर्ति बाधित हो जाती है। शनिवार को दिन में मेन पाइप लाइन फ्रैक्चर हो गई। जिसकी मरम्मत के लिए पूरे दिन कार्य किया गया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इलाके के लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर शाम को भटकना पड़ा। रविवार सुबह मरम्मत में लगे कर्मियों ने कहा कि अभी पानी आ जाएगा, लेकिन दोपहर तक पानी की आपूर्ति सामान्य नहीं हो सकी। इस वजह से करीब 20 हजार परिवारों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि मरम्मत का कार्य पूरा कर लिया गया है। पानी स्टोर हो गया है, शाम को इलाकों में आपूर्ति की जाएगी। शहरवासियों को शुद्ध और पर्याप्त पीने का पानी देने के लिए चार साल पहले जाजल में 100 करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि खर्च रैनीवेल बनाया गया था। पानी के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए तत्कालीन विभागीय अधिकारियों ने पुरानी लाइनों को डैमेज बताकर पूरे शहर में करीब 24 किमी लंबी पेयजल नई पेयजल पाइप लाइन

भारत ही नहीं पूरी दुनिया में गुरुद्वारे, कोई सिख कनाडा का रक्षामंत्री तो कोई न्यूजीलैंड का सांसद

सिख धर्म का भारतीय धर्मों में अपना एक पवित्र स्थान है।‘सिख’ शब्द की उत्पत्ति ‘शिष्य’ से हुई है, जिसका अर्थ गुरुनानक के शिष्य से अर्थात् उनकी शिक्षाओं का अनुसरण करने वालों से है। 15वीं शताब्दी में भारत के उत्तर-पश्चिमी पंजाब प्रांत में गुरु नानक देव ने जिस धर्म की शुरुआत की थी आज दुनिया भर में उन सिखों की आबादी 2.5 करोड़ है। जिसमें से 83% सिख भारत और 17% सिख पूरी दुनिया में हैं, इसके अलावा पूरी दुनिया में लगभग 12 से 15 करोड़ लोग हैं जो गुरु ग्रंथ साहिब पर भरोसा करते हैं और सिख गुरुओं को मानते हैं। शायद यही वजह है कि कनाडा, अमेरिका, लंदन, ऑस्ट्रेलिया जैसे तमाम देशों में सिखों का दबदबा है और दुनिया के तमाम बड़े देशों में इनके गुरुद्वारे हैं। गुरु नानक जयंती के इस खास मौके पर जानते हैं भारत के बाहर बने तमाम बड़े गुरुद्वारे और उन सिखों के बारे में जो दुनिया के सबसे बड़े देशों की राजनीति में शामिल हैं। कनाडा के रक्षामंत्री हैं होशियारपुर के गांव में जन्मे हरजीत सिंह हरजीत सिंह सज्जन (49 वर्ष) पंजाब के होशियारपुर में बंबेली गांव में जन्मे हरजीत सिंह 1989 में कनाडा की सेना में शामिल हुए