Skip to main content

Posts

Showing posts from 2020

गूगल से बैंक के कस्टमर केयर का नंबर निकाल फोन किया तो ठग ने एप इंस्टॉल कराकर ठगे ‌5.30 लाख

कैंट के महेश नगर थाने में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम पंचकूला के चीफ इलेक्ट्रिकल ऑफिस में तैनात महिला कर्मी पूनम रानी से 5.30 लाख रुपए की धोखाधड़ी हो गई। पूनम महेश नगर में किराए के मकान में बच्चों के साथ रहती है। पूनम ने बताया कि उसकी बच्चों की एफडी कुछ माह पहले ही पूरी हुई थी। प्राॅपर्टी खरीदने के लिए एफडी का सारा पैसा बैंक खाते में जमा था। वहीं, दैनिक भास्कर ने भी ठग के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो उसने फोन रिसीव की। ठग ने कॉल रिसीव करके खुद को पंजाब नेशनल बैंक का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया और समस्या पूछी, लेकिन ठग ने 30 सेकेंड के अंदर फोन कॉल कट कर दी। पीएनबी का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बनकर ठग ने ऐसे की धोखाधड़ी मेरा बेटा अंकित सामान खरीदने21 दिसंबर को बाजार गया था। मैंने अपना पीएनबी का डेबिट कार्ड देकर 500 रुपए निकलवाने के लिए कहा। बिग बाजार के नजदीक एक्सिस बैंक के एटीएम से डेबिट कार्ड के जरिए अंकित ने पैसे निकालने का प्रयास किया तो खाते से पैसे कट गए, लेकिन मशीन ने कैश नहीं निकाला। इस पर अंकित ने गूगल से पीएनबी कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव का नंब

तू तां साडी केयर नी करदा.. पर निधि और अश्विनी जैन ने दी डांस प्रस्तुति

जैन फैलाेशिप क्लब साेसाइटी ने नए साल का स्वागत करने के लिए डांस पे चांस कार्यक्रम कराया। निजी हाेटल में पारिवारिक मीटिंग की शुरुआत श्वेता जैन, प्रिया व सुरभि जैन ने मंगलाचरण के साथ की। मंच संचालन निधि व अश्विनी जैन व रितु व मोहित जैन ने किया। सनम रे सनम रे मैं तेरा सनम हुआ रे... पर निशि व नीरव जैन और तू तां साडी केयर नी करदा... पर निधि और अश्विनी जैन ने परफाॅर्मेंस दी। निधि और अश्विनी ने अपने डांस में लाॅकडाउन राेमांस की झलक दिखाई। उसके बाद नवविवाहित जाेड़े हर्षिता-संयम जैन व मानवी-अभिनव ने बेहतरीन डांस प्रस्तुति दी। पंक्चुएलिटी विनर भविक-शिवांजी जैन और सरप्राइज गेम में रोहित-कुनिका जैन, भविक जैन व सिद्धी जैन विजेता रहे। माैके पर प्रधान अंकित जैन, सलाहकार विवेक जैन, मनमोहन जैन, डाॅ. राजीव जैन एडवोकेट, साहिल जैन, उपप्रधान नितिन जैन, उपप्रधान साहिल जैन, महासचिव नीरज जैन, सहसचिव संयम जैन, डाॅ. राजीव जैन, अंकुर जैन, अनुज जैन, नितिन, अभय, विपुल, रितेश, वरुण, अरुण, रोहित, दीपक, नीरज, संजय जैन माैजूद थे। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today जैन फैलाेशिप साेसाइट

जेसीआई अम्बाला सेंट्रल ने डांस के साथ किया 2021 का स्वागत

जेसीआई अम्बाला सेंट्रल ने 2020 की विदाई करते हुए 2021 के आगमन की खुशी पर पार्टी की। निजी हाेटल में आयाेजित इस पार्टी के प्राेजेक्ट डायरेक्टर जतिंद्र बिंद्रा व शंकर कपूर थे। पीआरओ जेसी नरिंदर सिंह चंडोक ने बताया कि प्रधान जेसी अक्षत वत्स ने मेंबर्स का स्वागत किया। जेसी क्रीड जूनियर जेसी छवि वत्स द्वारा बोली गई। बच्चाें काे गेम्स खिलाई गईं व उनकी डांस प्रस्तुति हुई। सदस्याें ने बाॅलीवुड व पंजाबी नंबर्स पर डांस किया। आईपीपी पंकज माटा, संजीव वर्मा, राकेश कुमार, राजीव अनेजा, अमन गुलाटी, योगेश चौहान, सुमित जिंदल, जसकरण शाह, जतिंद्र बिंद्रा, कपिल मल्होत्रा, निशा चौहान, मीनाक्षी वत्स, आभा, प्रियंका माटा, चेरी मल्होत्रा, कोमल, वंदना बंसल, आस्था, रिया, सुमित चंडोक, रीचा घई, गुंजन बिंद्रा, चारू गुलाटी, नीतू गुप्ता, सोनी जिंदल, वंदना खुराना, मोनिका भारद्वाज, राहुल अनेजा, राजेश शर्मा, विनम्र खुराना, अनुज बंसल मौजूद थे। आपको देखकर देखता रह गया.. गजल गायक ने बटाेरी तालियां कैंट के एसडी कॉलेज में संगीत विभाग व संस्कृत विभाग ने मौज-ए-गजल कार्यक्रम कराया। मुख्यातिथि डॉ. सुशील कंसल अंग्रेजी विभागाध्य

रेल अंडरब्रिज के नीचे कैश लूटने के मामले में 2 युवक हिरासत में

सहारनपुर रेलमार्ग पर बंधु नगर के पास मंगलवार दाेपहर काे रेलवे अंडरब्रिज के नीचे कैश लूटने के मामले में पुलिस ने रामकिशन कॉलोनी के 2 युवकाें काे हिरासत में लिया है। पुलिस ने इनके नाम का खुलासा नहीं किया। पुलिस इनके तीसरे साथी काे पकड़ने व कैश बरामदगी के प्रयास कर रही है। पुलिस का कहना है कि महेश नगर और रामकिशन कॉलोनी के आसपास के एरिया में नाकेबंदी कर 2 युवकाें काे हिरासत में लिया है। तीनाें अाराेपी किसी गैंग से जुड़े है। सीसीटीवी से पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। उधर, देर रात को पड़ाव थाना पुलिस ने कैश मैनेजमेंट सर्विस इंफो सिस्टम लिमिटेड अम्बाला कैंट के मैनेजर लालड़ू के गांव झरमड़ी निवासी रणबीर सिंह की शिकायत पर आर्म्स एक्ट, साजिशन लूट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया था। बता दें कि आरोपियाें ने सीएमएस का कस्टोडियन गांव मुनरेहड़ी निवासी अवतार सिंह को रेलवे अंडरब्रिज के नीचे रोक कर पैर में गोली मार दी थी। एक हवाई फायर किया था। सिल्वर रंग की बाइक पर तीनों आरोपी सीसीटीवी में नजर आए थे। घायल अवतार सिंह ने बताया कि उसे पीजीआई रेफर किया था। यहां सीटी स्कैन और अन्य टेस्ट होने होने के बाद पता

मेयर के 7 में से 5 प्रत्याशियों और 101 पार्षद उम्मीदवारों में से 51 की जमानत जब्त

वार्ड -17 से हजपा की राणो देवी को छोड़कर सभी 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। जबकि वार्ड-11, 19 व 20 ऐसे वार्ड रहे, जहां सभी प्रत्याशी जमानत बचाने में कामयाब रहे। पूर्व मंत्री निर्मल सिंह के सबसे ज्यादा सभी 20 वार्डों में पार्षद प्रत्याशी थे लेकिन 11 जमानत भी नहीं बचा सके। वार्ड 1, 3, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16 व 17 में प्रत्याशियों की जमानत राशि गई। कांग्रेस के 9 पार्षदों ने गंवाई जमानत कांग्रेस के 17 वार्डों में प्रत्याशी थे, इनमें से 9 अपनी जमानत गंवा बैठे। इनमें वार्ड 1, 2, 3, 4, 6, 12, 13, 16 व 17 वार्ड हैं। हजपा ने 18 प्रत्याशी उतारे थे, इनमें से वार्ड 4, 7 व 10 के प्रत्याशी जमानत नहीं बचा सके। भाजपा ने 17 वार्डों में अपने प्रत्याशी उतारे थे जबकि वार्ड-11 में निर्दलीय सोनम को समर्थन दिया था। वार्ड 17 में पार्टी प्रत्याशी की जमानत नहीं बच पाई। गठबंधन में जजपा ने अपने हिस्से से वार्ड-10 व 14 में प्रत्याशी उतारे थे, दोनों की जमानत जब्त हो गई। यहां बता दें कि प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए कुल पड़े वैध मतों का कम से कम छठा हिस्सा लेना जरूरी होता है। नेताओं का स्ट्राइक रेट

मिठाइयों के 121 सैंपलाें में से 17 में घटिया माल, 13 की रिपोर्ट आनी बाकी, रिमाइंडर नोटिस किया जारी

फूड सेफ्टी विभाग द्वारा इस साल जिले में लिए 108 मिठाइयों के सेंपल में से 17 सेंपल फेल मिले हैं। वहीं दिवाली के नजदीक भी सीएम फ्लाइंग के साथ मिलकर फूड सेफ्टी टीम ने 25 सेंपल लिए थे। इनमें से मात्र 1 सेंपल ही फेल मिला है। लेकिन यह सबसे बड़ी बात तो यह है कि यह सभी सेंपल मिठाइयों की पूरी खरीद होने के बाद आती है। जब तक तो यह मिठाइयां लोगों के स्वास्थ्य पर पूरा असर डाल चुकी होती है। फिलहाल इस वर्ष दादरी, बाढड़ा, बौंद कलां व झोझू कलां क्षेत्र से सेंपल लिए गए थे। इन जगहों पर खाद्य सामग्री बेचने वालों के सेंपल लिए गए थे। जिले में 17 सेंपल फेल आने पर प्रतिष्ठान संचालकों को रिमाइंडर के तहत नोटिस जारी कर दिए गए हैं। अभी भी इस साल लिए 13 सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकि है। फूड सेफ्टी ने टीम ने जिन प्रतिष्ठानों के सेंपल फेल मिले हैं उन्हें रिमाइंडर डालने के लिए नोटिस भेजे गए हैं। इस नोटिस के आधार पर प्रतिष्ठान संचालक दोबारा सेंपल जांच करवाने से मना भी कर सकते हैं जिस स्थिति में तुरंत उसके खिलाफ एडीसी कोर्ट में केस डाला जाएगा। वहीं नोटिस के आधार पर जो संचालक अपना सेंपल दोबारा जांच करवाना चाहता है वह अपने

चाकू लगने के बाद दोस्त को बताने आया था काकू, 20 मिनट तक दोस्तों ने अस्पताल की जगह वहीं बैठाए रखा

बीघड़ रोड पर काठमंडी में एक दुकान में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों में हुए झगड़े में युवक की मौत मामले में पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी सुनील ने अपने दोस्त कृष्ण उर्फ काकू पर जिस चाकू से हमला किया, वह उसी दुकान से उठाया था। इस चाकू को दुकानदार हरीचंद मांस काटने के लिए प्रयोग करता है। आरोपी सुनील व मृतक काकू अपने दो दोस्तों के साथ हरीचंद गुर्जर की दुकान में बैठे शराब पी रहे थे। इसी दौरान उनकी आपस में कहासुनी हो गई। हरीचंद दुकान में अंदर चिकन भी बनाता था। उसके द्वारा मांस काटने में प्रयोग किए जाने वाले चाकू से ही सुनील ने मर्डर किया। मर्डर की सूचना पुलिस को मिली तो डीएसपी दलजीत व सिटी थाना एसएचओ सुरेंद्र कंबोज मौके पर पहुंचे। चाकू मारने के कारणों का अभी तक पुलिस को पता नहीं लगा है। पुलिस मृतक के दूसरे दोस्तों से मामले की जानकारी लेने में जुटी हुई है। अनाज मंडी में मजदूरी का काम करता था काकू पुलिस के अनुसार काकू, सुनील, राजवीर व विजय भी शराब पी रहे थे। आरोपी सुनील ने काकू के पेट में चाकू मारा और मौके से फरार हो गया। चाकू लगने के बाद काकू खड़ा रहा और वह दुकान के अंदर गया। जहां अ

नहीं चला भाजपा का दाव, कांग्रेस का गेम चेंजिंग फार्मूला फेल हलोपा की निशा बजाज ले गई दो प्रत्याशियों से ज्यादा वोट

आखिर नगरपरिषद के वार्ड 29 के उपचुनाव का फैसला बुधवार की सुबह हो गया है। विधायक गोपाल कांडा की हलोपा और शिअद समर्थित प्रत्याशी निशा बजाज ने चुनाव जीता और वार्ड 29 की नई पार्षद निर्वाचित हो गई है। भले ही यह जीत नगरपरिषद के बचे हुए करीब 9-10 महीने के कार्यकाल के लिए हो, मगर इसने शहर की सियासी चाल बदलकर रख दी है। सत्ताधारी बीजेपी नेता जहां इस चुनाव के माध्यम से वार्ड में पुन: अपना पार्षद बनाकर अपनी पैठ साबित करने के कयास लगाए बैठे थे। वहीं कांग्रेस नेता दलित वर्ग की राजनीति चलते पूरा गेम बदलने की फिराक में थे। सेतिया गुट की सुषमा इस बार भी दूसरे नंबर पर सेतिया गुट से समर्थित उम्मीदवार सुषमा हालांकि दूसरे नंबर पर आई, मगर जीत से कोसो दूर रह गई। जिसका अब कोई आधार नजर नहीं आ रहा है। नगर परिषद के वार्ड नंबर-29 के उपचुनाव में हलोपा-शिअद प्रत्याशी निशा बजाज ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुषमा मल्होत्रा को 422 वोटों के अंतर से पराजित किया। निशा बजाज को 2769 वोटों में से 1094 वोट प्राप्त हुए। जबकि सेतिया समर्थित सुषमा मल्होत्रा को 672 वोट हासिल हुए। यहां बता दें कि वार्ड पार्षद ज्ञान देवी के आकस्म

70 वर्षीय किसान साइकिल से अलख जगाओ यात्रा पर निकले

रोहतक जिले के कुलताना गांव से 70 वर्षीय किसान जगबीर सिंह सिंघु बॉर्डर से लेकर राजस्थान बॉर्डर तक साइकिल यात्रा से कृषि कानूनों के विरुद्ध अलग जगाओ अभियान जारी रखे हुए हैं। 34 दिनों से लगातार एक पड़ाव से दूसरे पड़ाव तक ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क अभियान छेड़े हुए हैं। साइकिल को अपना मन पसंदीदा वाहन बनाकर बिना थके रात्रि पढ़ाव मोर्चे पर किसानों के साथ ही करते हैं। टिकरी बॉर्डर पर पहुंच जगबीर सिंह ने कृषि अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने वाले 3 तीन काले कानूनों को तुरंत न्यूनतम फसल खरीद कानून के साथ किसानों के हक में फैसला करने की अपील की है। लगातार किसानों के शोषण के विरुद्ध लामबंद बुजुर्गों ने इस बुजुर्ग योद्धा की हौसला अफजाई की। जगबीर सिंह ने बताया कि वे मरते दम तक संघर्ष करते रहेंगे। जगबीर सिंह 180 किलोमीटर तक प्रतिदिन साइकिल से यात्रा कर अनोखा उदाहरण पेश कर रहे है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today रोहतक जिले के कुलताना गांव के 70 वर्षीय किसान जगबीर सिंह। from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pvj7lE

4 दिन पहले से धरना दे रहे किसान की नया गांव के पास सड़क पार करते कार की टक्कर से मौत

नए कृषि कानूनों को लेकर टिकरी बाॅर्डर पर चल रहे धरने को समर्थन देने के लिए नया गांव के पास सड़क पर ठहरे पंजाब के 40 वर्षीय किसान जगशेर सिंह की वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। जगशेर सिंह 26 दिसंबर को बहादुरगढ़ आया था व हर रोज परिवार के लोगों को अपने ठीक-ठाक होने की जानकारी देता था। मंगलवार रात को भी उसने अपनी मां मंजीत कौर से भी बात की थी व बताया था कि बस पांच-सात दिन की बात रह गई है और फिर सभी किसान वापस घर को चलेंगे। इसके बाद रात आठ बजे वह अपने साथ आए किसानों के साथ बैठकर बात करने लगा। उस बीच वह लघुशंका के लिए सड़क के दूसरी तरफ जाने लगा तभी एक तेज गति से आ रही कार ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सिविल अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। टिकरी बॉर्डर पर धरना देते किसान। सूचना पाकर एचएल सिटी चौकी से पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया हुआ है। जानकारी अनुसार मृतक की पहचान पंजाब के मानसा के गांव बाघड़ा के 40 वर्षीय किसान जगशेर के रूप में हुई जो बहादुरगढ़ में डटे

फास्ट टैग बगैर कल से पार नहीं कर पाएंगे टोल प्लाजा, दोगुना टोल टैक्स देना होगा ऑनलाइन

फास्ट टैग के बगैर एक जनवरी से कोई भी वाहन टोल प्लाजा पार नहीं कर पाएगा। यहां तक कि उसे लेन में भी नहीं घुसने दिया जाएगा। इसके बाद भी यदि कोई वाहन चालक आ गया तो उससे दोगुना टोल टैक्स लिया जाएगा। इसके लिए भी वाहन चालक को ऑनलाइन पेमेंट करनी होगी। यह नियम सभी टोल प्लाजा पर लागू हो रहा है। नेशनल हाइवे अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों का कहना है कि फास्ट टैग के लिए लगातार टोल प्लाजा पर लोगों को जानकारी दी जा रही है। वाहन चालकों को जागरुक किया जा रहा है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि एक माह में अभी तक महज 8000 वाहन चालकों ने ही फास्ट टैग लगवाया है। खास बात यह है कि फास्ट टैग का नियम सभी चार पहिया वाहन कार, जीप, बस, ट्रक अथवा अन्य कमर्शियल वाहनों पर भी लागू होगा। 31 दिसंबर की रात से बंद हो जाएंगे कैस काउंटर एनएचएआई के प्रोजेक्ट मैनेजर धीरज सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के आदेश के बाद एनएचएआई के सभी टोल पर यह नियम एक जनवरी से लागू किया जा रहा है। इसके लिए टोल बूथों के पास ई-पेमेंट कंपनियों ने फास्ट टैग के लिए अपने काउंटर खोल रखे हैं। वाहन चालक टोल प्लाजा पर आकर इसे बनवा सकते हैं। क्योंकि 31

समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया

स्लैज हैमर अकादमी सेक्टर-86 में जिला प्रशासन की ओर से बुधवार को आयोजित खिलाड़ी सम्मान समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों के प्रोत्साहन के लिए यह एक बेहतरीन कार्यक्रम है। उन्होंने कहा खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। जहां एक तरफ खिलाड़ी देश में हमारा नाम रोशन करते हैं वहीं अच्छे स्वास्थ्य के लिए भी खेल बहुत जरूरी हैं। इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री गुर्जर व तिगांव के विधायक राजेश नागर ने अर्जुन अवार्डी में एथलेटिक्स के भीम सिंह, जगरूप सिंह राठी कुश्ती, शिल्पी सिंह शुटिंग, अनुराज सिंह शूटिंग, नेहा राठी, कुश्ती, मनीष नरवाल पैराशूटिंग के लिए सम्मानित किया गया। ध्यानचंद अवार्डी में गिरीराज सिंह पैरा एथलेटिक्स, भूपेंद्र सिंह एथलेटिक्स, नेत्रपाल सिंह कुश्ती के लिए सम्मानित किया गया। भीम अवार्डी में सरकार तलवार क्रिकेट, चेतन शर्मा क्रिकेट, श्वेता चौधरी रायफल शूटिंग, ध्रुव गौतम रोलर स्केटिंग, अनीसा सैयद, शूटिंग, लक्ष्मी पैरा एथलेटिक्स, भूपेंद्र सिंह स्पेशल ओलंपिक, मीना रघुवंशी शूटिंग और विजय यादव को क्रिकेट के ल

आवासीय क्षेत्रों में बन रहे अवैध कमर्शियल 5 भवनों के नक्शे कैंसिल

राजनेताओं के संरक्षण में एनआईटी क्षेत्र के आवासीय एरिया में अवैध रूप से कमर्शियल बिल्डिंग बनाने वाले पांच नक्शे ज्वाइंट कमिश्नर ने कैंसिल कर दिए हैं। साथ ही अवैध रूप से मकान बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश भी दिए हैं। निगम प्रशासन के इस कदम से लोगों में हड़कंप है। एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर सबसे पुराना आवासीय क्षेत्र है। इन इलाकों के आवासीय क्षेत्रों में अब कमर्शियल गतिविधियां तेजी से चल रही हैं। बताया जाता है कई मकान मालिकों ने बगैर नक्शा पास कराए ही कमर्शियल भवन बना लिए। इसके बाद राजनेताओं के संरक्षण में ज्वाइंट कमिश्नर से नक्शे पास कराने के लिए आवेदन भी कर दिया। निगम अधिकारियों की मानें तो एनआईटी में 90-100 से अधिक कमर्शियल बिल्डिंग धड़ल्ले से बनाई जा रही हैं। पिछले दिनों नगर निगम कमिश्नर यश गर्ग ने ऐसी बिल्डिंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया था। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3n3dOYY

नए साल पर जश्न के नाम पर हुड़दंग किया तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा

नए साल पर यदि आप होटल, रेस्टोरेंट अथवा अन्य स्थान पर जाकर जश्न के नाम पर हुड़दंग किया तो संभल जाएं। क्योंकि ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए 2500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। यदि किसी ने जश्न के नाम पर सड़कों अथवा गलियों में उत्पात मचाने की कोशिश की अथवा आतिशबाजी की तो उसे जेल की हवा खानी पड़ सकती है। कोरोना काल को देखते हुए पुलिस ने इसके लिए रणनीति बनाई है। 31 दिसंबर को दोपहर बाद से पुलिस के नाकों पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच पड़ताल की जाएगी। यदि कोई शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस बारे में सभी थाना व चौकी प्रभारियों को आदेश दिए गए हैं। साथ ही ट्रैफिक पुलिस को चालान काटने के आदेश दिए गए हैं। डीसीपी मुख्यालय डॉ अर्पित जैन ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को शहर में नववर्ष के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा नववर्ष पर हुड़दंगियों एवं शरारती तत्वों से निपटने व शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 50 पीसीआर, 50 राइडर, 50 नाके लगाए गए हैं। इसके अलावा तीनों जोन में रिजर्व पुलिस बल सहित 25

नववर्ष में देर रात तक मनेंगे जश्न, तैनात रहेंगे 4 हजार जवान, डीसीपी व एसीपी ट्रैफिक संभालेंगे डायवर्जन की जिम्मेवारी

पुराने साल को अलविदा करने और नए साल का पूरे जोश के साथ स्वागत करने के लिए शहर में जगह-जगह पार्टियों की तैयारी है। इस दौरान गुरुवार देर रात दो बजे तक शहर क्लब, बार व होटलों में वेलकम 2021 के लिए कार्यक्रम किए जाएंगे। इसके लिए जहां लोगों ने अपने-अपने कार्यक्रम तय कर लिए हैं, वहीं पुलिस ने भी लॉ एंड ऑर्डर को ध्यान रखते हुए पूरी तैयारी की है। शहर की सड़कों पर किसी भी तरह का हो-हुल्ला किया तो पुलिस उसे बख्शेगी नहीं। इसके लिए चार हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा चारों जोन के डीसीपी व एसीपी को किसी तरह के ट्रैफिक डायवर्जन की जिम्मेवारी सौंपी गई है। यह बात बुधवार को एसीपी क्राइम प्रीतपाल सांगवान ने दी। नव वर्ष पर न्यू ईयर पार्टियों के लिए होटल्स व बार और रेस्तरां में पार्टी के लिए एक सप्ताह से तैयारियां हो रही हैं। न्यू ईयर जश्न को लेकर शहर में गुरुवार की शाम को करीब 300 से अधिक स्थानों पर जश्न व पार्टियां रखी गई हैं। शहर की सोसायटियों, होटल, बार व पार्कों में कार्यक्रम रखे गए हैं। इन पार्टियों के दौरान पुलिस ने जहां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए तैयारी की है, वहीं लॉ एंड

शीतलहर चलने से सीजन का सबसे ठंडा रहा दिन, अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री दर्ज

पिछले तीन दिन से शीत लहर चलने से बुधवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान भी 4 डिग्री सेल्सियस रहा। हालांकि वीकएंड पर एक बार फिर पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा। ऐसे में शनिवार को बादल छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने का अनुमान है। मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर चार दिन तक रहने की संभावना है। दिसंबर महीने की शुरूआत में इस बार ठंड कम थी, लेकिन पिछले दस दिन से ठंड बढ़ गई है। इससे पहले गत 18 दिसंबर को अधिकतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस रहा था। लेकिन बुधवार को सीजन का सबसे कम 14.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। बुधवार सुबह कोहरा भी छाया रहा, जिससे विजिबिलिटी कम होकर 100 मीटर तक रही। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार दो जनवरी से छह जनवरी तक बादल छाए रहने व बारिश होने की संभावना है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today फाइल फोटो from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hBTCfN

मंडल आयुक्त ने नेत्रदान का संकल्प लेते हुए अभियान की शुरुआत की

ज्यादा से ज्यादा लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित करने के लिए गुड़गांव के मंडलायुक्त राजीव रंजन ने बुधवार को नेत्रदान अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंडल आयुक्त राजीव रंजन ने उपायुक्त अमित खत्री, डिप्टी सिविल सर्जन डॉ सुनीता राठी सहित नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. नीना गठवाल और नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर हरिओम अत्री के साथ अपनी आँखें दान करने का संकल्प लिया। लॉन्च के समय सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव और उनकी टीम भी मौजूद थी। रंजन ने कहा कि कॉर्निया जैसे महत्वपूर्ण अंग को कोई भी नुकसान संबंधित व्यक्ति को अंधा बनाकर एक सार्थक जीवन जीने की उसकी क्षमता को प्रभावित करता है, क्योंकि दुनिया में किसी भी चीज या वस्तु के प्रति हमारी धारणा बनाने में 80 प्रतिशत भूमिका केवल आंखों की होती है। कॉर्निया बदलने के लिए की गई सर्जरी ऐसे रोगी के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाती है इसलिए सभी जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए नेत्र-दान के साथ-साथ शैल्य चिकित्सा ऑपरेशन पर ध्यान देना अति आवश्यक है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today गुड़गांव. नेत्रदान का संकल्प लेते मंडल आयुक्त राजीव रंजन के

औद्योगिक क्षेत्र में खाली पड़ी भूमि पर को डम्पिंग स्टेशन बनाने से उद्यमियों में रोष

सेक्टर 37 औद्योगिक क्षेत्र में हुड्डा विभाग की खाली पड़ी लगभग 7 एकड़ भूमि पर एमसीजी द्वारा हजारों ट्रक मलवा डाले जाने से उद्यमियों में नाराजगी व्याप्त है। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के प्रदेश महासचिव दीपक मैनी का कहना है कि हरियाणा प्रदेश के सभी औद्योगिक क्षेत्रों को साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी हरियाणा सरकार की है। परंतु कुछ अधिकारी इस तरह के कार्य करवा कर सरकार की किरकिरी कर रहे हैं। सरकारी विभाग द्वारा एनजीटी के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक तरफ तो सरकार इंडस्ट्री के ऊपर प्रदूषण फैलाने का आरोप लगाती है दूसरी तरफ सरकार द्वारा इन प्रदूषण के दिनों में भी लगातार सैकड़ों ट्रक मलवा हर रोज इस प्लॉट में डाला जा रहा है। यहां पर एमसीजी और इको ग्रीन द्वारा एक डंपिंग यार्ड बना दिया गया है। यह प्लाट पेस सिटी 2 सेक्टर 37 की मेन रोड पर स्थित है। एक तरफ से इसके सामने सेक्टर10ए है और दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड स्टेशन है। यह प्लाट उद्योग पतियों के लिए बहुत बड़ी सिर दर्द का कारण बनता जा रहा है क्योंकि यहां पर पूरे दिन मिट्टी उड़ती रहती है। सेक्टर 37 में एक आयुर्वेदिक दवाई निर्माता कंपनी के म

रेस्ट हाउस में देर रात हंगामा, अधिकारी के रूम से दो लड़कियां बरामद

झज्जर में सिंचाई विभाग के रेस्ट हाउस में मंगलवार देर रात हंगामा हो गया। स्थानीय पुलिस अधिकारियों को सिंचाई विभाग के एक अधिकारी के कमरे में दो युवतियों के होने की सूचना मिली। महिला थाने की एसएचओ और डीएसपी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस का कहना है कि काफी देर बाद दरवाजा खुला और अधिकारी के कमरे से दो युवतियां मिलीं। पुलिस ने तीनों का मेडिकल नागरिक अस्पताल में कराया। हांलाकि फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। बताया गया कि सिंचाई विभाग के जिस रेस्ट हाउस में जिला पुलिस के एक अधिकारी थे, उसी रेस्ट हाउस में देर रात सिंचाई विभाग के पंचकूला से एक सीनियर अधिकारी ने कमरा लिया। मामला तब सामने आया जब पुलिस अधिकारी को महसूस हुआ कि सिंचाई विभाग के अधिकारी नशे में हैं, यहां दो युवतियां आई हैं। पुलिस अधिकारी और सिंचाई विभाग के अधिकारी में विवाद हुआ। पुलिस ने दावा किया कि जो युवतियां बरामद हुई हैं, उनकी कोई इंट्री नहीं थी। लिहाजा नागरिक अस्पताल में मेडिकल रिपोर्ट के बाद भी केस दर्ज नहीं हुआ है। खास बात यह है कि इस बारे में सिंचाई विभाग के एसई से लेकर एक्सईएन से जब बात की गई तो उन्होंने इस प

लादेन की तलाश, ओबामा की सुरक्षा में रहे बेल्जयिन मेलिनोइस ब्रीड के डॉग्स चीन बॉर्डर पर होंगे तैनात

ओसामा बिन लादेन की तलाश करने, इंडिया मेंं ओबामा समेत आने वाले अन्य वीवीआईपी की सिक्योरिटी में तैनात रहने वाली बेल्जयिन मेलिनोइस ब्रीड के डॉग्स को बुधवार को आईटीबीपी के पंचकूला स्थित बेसिक ट्रेनिंग सेंटर पर ऑफिशियल कॉप्स में जॉइन कराया गया है। यहां नेशनल ट्रेनिंग सेंटर फॉर डॉग एंड एनिमल सेंटर में इनकी ट्रेनिंग शुरू कर दी गई है। बेल्जयिन मेलिनोइस ब्रीड के इन 17 डॉग्स की मां पहले ही छत्तीसगढ के नक्सली एरिया में ड्यूटी पर है। इन डॉग्स को 12 महीने की ट्रेनिंग होने के बाद चीन बॉर्डर पर तैनात किया जाएगा। इन्हें 9 हजार से 18 हजार फटी की ऊंचाई पर तैनात किया जाएगा। ये माइनस 50 डिग्री तापमान में काम करेंगे। बॉर्डर पॉइंट्स के नाम पर रखे डॉग्स के नाम जवानों को सम्मान देने के लिए हमने इन डॉग्स का नाम बॉर्डर के कुछ पॉइंट्स के नाम पर रखा है, जिसके चलते इनका नाम गलवान घाटी के नाम पर गलवान, एक डॉग का नाम चिप चैप नदी के नाम पर रखा गया है। इनकी मां इन दिनों छत्तीसगढ़ के नक्सल क्षेत्र में तैनात इस ब्रीड के ही डॉग्स ने अमेरिकी सेना के लिए ओसामा बिन लादेन की तलाश की थी, जबकि इंडिया में आने वाले वीवीआईपी

कच्चे क्वार्टर बाजार के बीच से गुजर रहे हैं बिजली के तार, हादसा आगजनी में 1999 में 48 लोगों की हुई थी मौत

शहर का सबसे व्यस्त व भीड़ वाले बाजार कच्चे क्वार्टर के बीच से बिजली के तार गुजर रहे हैं। केबल न होने से हवा चलने पर यह तार आपस में टकरा जाते हैं। जिससे चिंगारी निकलती है। ऐसे में यहां आगजनी होने का खतरा बना रहता है। व्यापारियों व दुकानदारों ने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए कई बार मांग कर चुके हैं। लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। जबकि यहां एक बार बड़ी अनहोनी हो चुकी है। 1999 में आगजनी होने पर 48 लाेगों की हुई थी मौत कच्चे क्वार्टर में नवंबर, 1999 में बड़ी आगजनी की घटना हुई थी। आगजनी घटना शार्ट-सर्किट के कारण हुई थी। आग में 48 लोगों की जान गई थी। वहीं सौ से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। एक ही दुकान के अंदर दर्जनों लोगों की जान गंवाई थी। कच्चे क्वार्टर बाजार में 1999 के बाद भीड़ करीब 10 गुणों बढ़ गई है। हर दिन यहां हजारों लोग खरीददारी के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में यहां दुकानों के स्टाल पर लटकते तारों से हादसा होने का अंदेशा है। यहां दिन के समय भी पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा इस क्षेत्र में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जबकि नगर निगम पर इस पर कंट्रोल नहीं है। यहां दिन में पैदल

1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कैशलाइन बंद, दो गुना वसूला जाएगा टोल टैक्स, 30 फीसदी वाहन अभी भी देते कैश

सडक़ परिवहन एवं मंत्रालय से सरकुलर जारी किया जा चुका है। कल यानि 1 जनवरी 2021 से टोल प्लाजा पर कैशलाइन पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। इस नई व्यवस्था को पूरी तरह से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल खेतीबाड़ी कानूनों के विरोध के चलते टोल प्लाजा को फ्री किया गया हैं। टोल चालू होने के साथ ही कैशलाइन बंद होगी। ऐसे में सबसे ज्यादा उन वाहनों चालकों को परेशानी आएगी, जिन्होंने अभी तक फास्टैग नहीं लगवाया है। टोल पर कैशलाइन न होने पर उनके लिए अपने वाहन पर फास्टैग लगवाना अनिवार्य होगा अन्यथा उनके दोगुना टोल वसूला जाएगा। भिगान टोल प्लाजा के पीआरओ कपिल ने बताया कि एक जनवरी से टोल प्लाजा पर कैशलाइन खत्म हो जाएगी। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से टोल बूथों पर लंबी लगने वाली लाइनों को पूरी तरह से समाप्त करने के लिए दिसंबर 2019 से फास्टैग की व्यवस्था की गई हैं। इसके तहत टोल बूथ से गुजरने वाले वालों को टोल पर लंबी लाइनों में नहीं फंसना पड़ेगा। वाहन के विंड स्क्रीन पर लगे फास्टैग को ट्रैक करके तय शुल्क खाते से कट जाएगा। उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा पर अभी तक एक-एक कैशलाइन चल रह थी। उन्हें बंद करने

प्रॉपर्टी टैक्स अदायगी का आज अंतिम दिन, शाम 7 बजे तक जमा होगा टैक्स

कस्बे की नगरपालिका कार्यालय में बीते एक माह से प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवाए जा रहे हैं। प्रतिदिन कई लोगों के टैक्स जमा हो रहे हैं। जिसके जमा करवाने का गुरुवार को अंतिम दिन है। कस्बावासी सुबह नौ बजे से लेकर शाम सात बजे तक अपना पेंडिंग प्राॅपर्टी टैक्स जमा करवा सकते हैं। नगरपालिका लेखाकार महाबीर मलिक ने बताया कि एक माह में नपा कार्यालय में बुधवार सायं पांच बजे तक 11 लाख 27 हजार रुपए बतौर टैक्स जमा हो चुका है। उन्होंने शेष लोगों को भी अपनी टैक्स अंतिम दिन में समय से जमा करवाने की अपील की है। वहीं दुकानदारों को नोटिस देकर, पोस्टर लगाकर व जगह जगह फ्लैक्स बोर्ड लगाकर भी शीघ्र टैक्स जमा करवाने की अपील की गई है। नपा चेयरमैन सलिंद्र चौहान सहित पार्षदों की ओर से भी दुकानदारों को टैक्स जमा करवाने के लिए प्रेरित करने में भरपूर सहयोग किया गया। नपा कार्यकारी सचिव अशोक कुमार के अनुसार निर्धारित समय सीमा तक प्राॅपर्टी टैक्स की अदायगी नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका अधिनियम 1973 के तहत उचित कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उनकी ओर से दुकानें सील भी की जाएंगी। Download Dainik Bhaska

सफाई का फीडबैक ले रहे नगर परिषद अधिकारी, स्वच्छता का ध्यान रखने वाले किए जाएंगे सम्मानित

स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 के तहत नगरपरिषद् कार्यालय में चेयरमैन की अध्यक्षता मीटिंग आयोजित की गई। जिसमें नगरपरिषद् के कर्मचारी व सक्षम युवा उपस्थित थे। सचिव ने बताया कि इस कार्यालय द्वारा पूरे शहर में सक्षम की टीम लगाकर फीड बैक का कार्य करवाया जा रहा है। जिसमें मुख्यत किस वार्ड, किस गली व क्षेत्र में स्वच्छता की कमी है। ताकि उन वार्ड, गली व क्षेत्र में स्वच्छता का कार्य और बेहतर तरीके से करवाया जा सके। मुख्यमंत्री सुशासन सहयोगी अधिकारी द्वारा सक्षमों को निर्देशित दिया गया कि सभी वार्डों में जाकर आमजन की शहर में स्वच्छता के प्रति फीड बैक ले। आमजन को स्वच्छता के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक करे। लोग अपने मोबाइल में स्वच्छता ऐप डालकर उसका ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें। चेयरमैन संजय कुमार ने कहा कि सक्षम से शहर स्थित स्कूल, हस्पताल, मैरिज पैलेस, होटल, संस्थाएं आदि का उनके संस्थान में स्वच्छता को लेकर सर्वे करवाया जा रहा है। जिस स्कूल, हस्पताल, मैरिज पैलेस, होटल, संस्था द्वारा उनके संस्थान में स्वच्छता अच्छी की जा रही है। उनको जिला प्रशासन व नगरपरिषद द्वारा स्वच्छता के लिए सम्मानित किया जा

किसानों ने बीरेंद्र सिंह से मुलाकात कर आंदोलन के समर्थन में आने को कहा

चौधरी छोटू राम विचार मंच के अध्यक्ष रज्जू अहलावत के निवास पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह पहुंचे। जहां मौजूद ग्रामीणों व किसानों ने बीरेंद्र सिंह से मुलाकात करते हुए नए कृषि कानूनों के विरोध में खुलकर दिल्ली बार्डर किसान आंदोलन के समर्थन में आने का अनुरोध किया। सभी ने किसानों के मसीहा चौधरी छोटूराम का हवाला देते हुए पूर्व केन्द्रीय मंत्री से यह अनुरोध किया। इस दौरान राजकुमार सांगवान द्वारा कृषि कानूनों पर लिखे विस्तृत लेख की प्रति सौंपी गई। जिसमें इन कानूनों के लागू होने से किसान, आढ़ती, श्रमिक, ट्रांसपोर्टर, कर्मचारी व आम नागरिकों को होने वाले नुकसान का विस्तार से जिक्र किया गया है। इन कानूनों से न्यूनतम समर्थन मूल्य का प्रावधान धीरे धीरे समाप्त हो जाएगा। आवश्यक वस्तु अधिनियम में संसोधन के बाद आम आदमी के भोजन में शामिल गेहूं, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज आदि खाद्य सामग्री की जमाखोरी बढ़ेगी और ये सभी रोजमर्रा के लिए आवश्यक वस्तुएं इतनी महंगी हो जाएगी कि आम आदमी के वश में इन्हें खरीदना ही नहीं रह जाएगा। इस दौरान पूर्व सरपंच जोरावर सांगवान, सरपंच दलबीर गांधी, विरेंद्र किर

रणबीर महेंद्रा और दीपेंद्र हुड्‌डा ने सरकार से राजहठ छोड़ने को कहा, बोले - किसानों के हितों को देखते हुए जल्द फैसला ले मोदी सरकार

किसान संगठनों के साथ बुधवार को होने वाली बातचीत में केंद्र सरकार को सकारात्मक सोच दिखाते हुए राजहठ छोड़ समाधान की ओर बढ़ना चाहिए। वर्ना आने वाला समय सरकार को भारी पड़ेगा। यह बात राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कितलाना टोल प्लाजा पर पांचवें दिन अनिश्चित कालीन धरने को समर्थन देते हुए अपने संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि ठिठुरती ठंड में 34 दिन से देश का अन्नदाता सड़कों पर है और बड़े शर्म की बात है कि हुक्मरान कोठियों में हीटर लगा आराम फरमा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो भूल रहे हैं कि देश के किसान और मजदूरों के कारण ही वो सत्ता की दहलीज पर पहुंचे हैं। उनके पास अब भी संभलने का वक्त है। इसलिए कल होने वाली बातचीत में सरकार लचीला रूख अपनाते हुए किसानों की मांगों को पूरी करने का ऐलान करें। हुड्डा ने कहा कि वो यहां सांसद के नाते नहीं बल्कि किसान परिवार से संबंध रखने के कारण आए हैं। उन्होंने कहा कि तीनों कृषि कानून देश के किसानों और मजदूरों के लिए बड़ा खतरा है। इसलिए वो और उनके साथी किसानों के इस जनांदोलन में डटकर साथ देंगे। संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर खाप फौगाट के प्रवक्ता शमशेर फौगाट,