from देश | दैनिक भास्कर https://ift.tt/Qujg8M2
35 साल की नाैकरी के बाद मिल के सुपरिंटेंडेंट की योग्यता जांच में बताई गलत, डीसी ने दिए चार्जशीट के आदेश, आज होनी है रिटायरमेंट
महम शुगर मिल में तैनात ऑफिस सुपरिंटेंडेंट की 35 साल की नौकरी के बाद शैक्षणिक योग्यता सवालों के घेरे में है। सुपरिंटेंडेंट को प्रमोशन के लिए अयोग्य बताया है। डीसी आरएस वर्मा की ओर से 27 मई को पत्र लिखकर एमडी शुगर मिल को कार्रवाई कर चार्जशीट करने को कहा है। 31 मई को सुपरिंटेंडेंट प्रेम सिंह ढांडा की रिटायरमेंट भी होनी है। फिलहाल दो महीने से वह कोविड-19 के लिए बनाए कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रहे हैं। प्रेम सिंह ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए राजनीतिक साजिश बताया है। पहले भी 10 से ज्यादा बार जांच हो चुकी है, हर बार निर्दोष पाया गया है, लेकिन अब इस जांच में उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। ऑफिस सुपरिंटेंडेंट प्रेम सिंह के खिलाफ आर्य नगर के रमेश कुमार और फिर पानीपत के यशपाल मलिक की ओर से शिकायतें दी गई थीं। एडीसी अजय कुमार, एमडी शुगर मिल मेजर गायत्री अहलावत, डीएसपी सज्जन कुमार, दो सदस्यीय विभागीय कमेटी, सीएम विंडो और पीएम पोर्टल तक पर जांच की गई, लेकिन हर बार शिकायताें का निपटान होता गया और तथ्यों को लेकर सवाल उठते रहे। ऐसे में अब डीसी आरएस वर्मा की ओर से चीफ इंजीनियर के जरिए जां...