Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

35 साल की नाैकरी के बाद मिल के सुपरिंटेंडेंट की योग्यता जांच में बताई गलत, डीसी ने दिए चार्जशीट के आदेश, आज होनी है रिटायरमेंट

महम शुगर मिल में तैनात ऑफिस सुपरिंटेंडेंट की 35 साल की नौकरी के बाद शैक्षणिक योग्यता सवालों के घेरे में है। सुपरिंटेंडेंट को प्रमोशन के लिए अयोग्य बताया है। डीसी आरएस वर्मा की ओर से 27 मई को पत्र लिखकर एमडी शुगर मिल को कार्रवाई कर चार्जशीट करने को कहा है। 31 मई को सुपरिंटेंडेंट प्रेम सिंह ढांडा की रिटायरमेंट भी होनी है। फिलहाल दो महीने से वह कोविड-19 के लिए बनाए कंट्रोल रूम में ड्यूटी दे रहे हैं। प्रेम सिंह ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत बताते हुए राजनीतिक साजिश बताया है। पहले भी 10 से ज्यादा बार जांच हो चुकी है, हर बार निर्दोष पाया गया है, लेकिन अब इस जांच में उसे बेवजह फंसाया जा रहा है। ऑफिस सुपरिंटेंडेंट प्रेम सिंह के खिलाफ आर्य नगर के रमेश कुमार और फिर पानीपत के यशपाल मलिक की ओर से शिकायतें दी गई थीं। एडीसी अजय कुमार, एमडी शुगर मिल मेजर गायत्री अहलावत, डीएसपी सज्जन कुमार, दो सदस्यीय विभागीय कमेटी, सीएम विंडो और पीएम पोर्टल तक पर जांच की गई, लेकिन हर बार शिकायताें का निपटान होता गया और तथ्यों को लेकर सवाल उठते रहे। ऐसे में अब डीसी आरएस वर्मा की ओर से चीफ इंजीनियर के जरिए जां

6 जून तक बढ़ाई गेहूं की खरीदने की तारीख,आढ़तियों को 88.36% राशि खातों में भेजी

प्रदेश में गेहूं खरीद का कार्य जारी है, अनाज मंडियों में फिलहाल करीब 18 हजार टन रोजाना हा रहा है। एक से छह जून तक उन किसानों को मंडियों में बुलाया जाएगा, जिनका पंजीकरण हो चुका है और वे गेहूं नहीं बेच पाए हैं। अब उन्हें गेहूं बेचने का फिर से अवसर दिया जाएगा। अब तक अनाज मंडियों में 4.95 लाख किसान गेहूं बेच चुके हैं, जबकि पोर्टल पर करीब आठ लाख किसानों ने आवेदन किया है। मंडियों में 74.66 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना की वजह से अबकी बार एक की बजाए 20 अप्रैल से गेहूं खरीद का कार्य शुरू किया गया था, इसके लिए सरकार ने 1831 खरीद केंद्र बनाए थे। पिछले 10 साल में गेहूं की यह चौथी बड़ी खरीद है। इससे पहले वर्ष 2012-13 में 87.30 लाख टन, वर्ष 2018-19 में 87.58 लाख टन और वर्ष 2019-20 में 93.63 लाख टन गेहूं की खरीद मंडियों में की गई थी। आढ़तियों को 88.36% राशि खातों में भेजी अब तक प्रदेश के आढ़तियों को गेहूं खरीद के बाद 11106 करोड़ रुपए खातों में भेजे जा चुके हैं। यह कुल खरीद काकरीब 88.36 फीसदी है। किसानों के खातों में अब तक 9148 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पहुंच चुकी है। फिलहाल करी

स्थिति ठीक रही तो एक जुलाई से स्कूल खोलने के लिए हरियाणा की पूरी तैयारी, मास्क लगाकर आएंगे विद्यार्थी

केंद्र सरकार की गाइड लाइन जारी होने के बाद हरियाणा ने भी अपनी प्लानिंग बनाई है। में एक जुलाई शैक्षणिक संस्थान खुल सकते हैं। क्योंकि शिक्षा विभाग 50 प्रतिशत बच्चों के साथ क्लास शुरू करने की पहले ही केंद्र से सिफारिश कर चुका है। अब केंद्र ने जून में शिक्षण संस्थान खोलने के लिए राज्य सरकारों से फीडबैक मांगा है तो हरियाणा इसके लिए पहले ही तैयार है। विभाग की ओर से एक जुलाई से स्कूल खुलने पर कोर्स पूरा कराने की भी प्लानिंग बना चुका है। स्कूलों के बच्चों की 43 दिनों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में विभाग की प्लानिंग है कि 16 दिनों सर्दी की छुटि्टयां रद्द की जाएंगी। इसके साथ हर माह के एक शनिवार का अवकाश नहीं होगा। इसके अलावा अगस्त और सितंबर में बच्चों की दो घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इससे 40-41 दिन की अतिरिक्त पढ़ाई होने से अप्रैल-मई में बच्चों की प्रभावित हुई शिक्षा पूरी हो जाएगी। बता दें कि राज्य में करीब 52 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहें हैं। इधर, कॉलेजों को लेकर भी सरकारी की पूरी तैयारी है। देखना यह होगा कि कोचिंग सेंटरों के लिए क्या फीडबैक आता है। इंटर स्टेट बॉर्डर खोलने से पहले व

स्थिति ठीक रही तो एक जुलाई से स्कूल खोलने के लिए हरियाणा की पूरी तैयारी, मास्क लगाकर आएंगे विद्यार्थी

केंद्र सरकार की गाइड लाइन जारी होने के बाद हरियाणा ने भी अपनी प्लानिंग बनाई है। में एक जुलाई शैक्षणिक संस्थान खुल सकते हैं। क्योंकि शिक्षा विभाग 50 प्रतिशत बच्चों के साथ क्लास शुरू करने की पहले ही केंद्र से सिफारिश कर चुका है। अब केंद्र ने जून में शिक्षण संस्थान खोलने के लिए राज्य सरकारों से फीडबैक मांगा है तो हरियाणा इसके लिए पहले ही तैयार है। विभाग की ओर से एक जुलाई से स्कूल खुलने पर कोर्स पूरा कराने की भी प्लानिंग बना चुका है। स्कूलों के बच्चों की 43 दिनों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। ऐसे में विभाग की प्लानिंग है कि 16 दिनों सर्दी की छुटि्टयां रद्द की जाएंगी। इसके साथ हर माह के एक शनिवार का अवकाश नहीं होगा। इसके अलावा अगस्त और सितंबर में बच्चों की दो घंटा अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएंगी। इससे 40-41 दिन की अतिरिक्त पढ़ाई होने से अप्रैल-मई में बच्चों की प्रभावित हुई शिक्षा पूरी हो जाएगी। बता दें कि राज्य में करीब 52 लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहें हैं। इधर, कॉलेजों को लेकर भी सरकारी की पूरी तैयारी है। देखना यह होगा कि कोचिंग सेंटरों के लिए क्या फीडबैक आता है। इंटर स्टेट बॉर्डर खोलने से पहले वि

स्वीपिंग मशीन को फील्ड में उतारा, 10 घंटे में 30 किलोमीटर तक करेगी सफाई

शहर की सफाई के लिए आई ऑटोमेटिक स्वीपिंग मशीन को सड़क पर उतार दिया गया है। भाजपा विधायक विनोद भयाना ने नारियल फोड़कर मशीन को सफाई के लिए रवाना किया। यह मशीन शहर के अंदर के हाईवे, काली देवी रोड, भगत सिंह मार्ग सहित अन्य चौड़े मार्गों पर सफाई करेगी। मशीन पर कुल 76 लाख रुपए की लागत आई है। यह मशीन हर रोज 10 से 12 घंटे में 30 से 35 किलोमीटर तक के क्षेत्र में सफाई कर सकती है। मशीन की विशेष बात यह है कि यह एक समय में 80 सफाई कर्मचारियों जितना काम कर सकती है। शहर में रात के समय मुख्य मार्गों पर इस मशीन से सफाई करवाई जाएगी। जब लोग रात के समय सो रहे होंगे, तब यह मशीन अपना काम करेगी। जिन गलियों व बाजारों में यह मशीन नहीं पहुंच सकती, वहां कर्मियों से सफाई कराई जाएगी। माह का खर्च ~4.70 लाख : दिल्ली की वीएन इंजीनयरिंग कंपनी 4 लाख 70 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से मशीन को मैनेज करेगी। परिषद का कंपनी से 5 साल का कांट्रेक्ट हुआ है। किसी रोड पर धूल ज्यादा है तो वहां पहले पानी का छिड़काव कर मशीन से सफाई करवाई जाएगी। छिड़काव मशीन से ही होगा। सेनिटाइजेशन में भी काम देगी मशीन इस मशीन को सेनिटाइजेशन क

बाइक चोरी मामले में 4 गिरफ्तार, 6 बरामद की

सीआईए की टीम ने चार लोगों को मोटर साइकिल चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए युवक रोशनखेड़ा के सुमित, मुंढाल खुर्द के विनोद, खरबला के सुनील और सातरोड कलां का आशीष है। उनके कब्जे से छह मोटर साइकिल बरामद की गई है। सीआईए पुलिस को सूचना मिली कि सुमित के पास चोरी की मोटर साइकिल है। सीआईए ने उसे गिरफ्तार करके पुलिस रिमांड पर लिया। रिमांड के दौरान पूछताछ में सुमित ने बताया कि उसके 3 साथी और भी मोटर साइकल की चोरी में संलिप्त हैं। सीआईए ने कार्रवाई करते हुए उन तीनों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि एक मोटर साइकिल टोहाना से व एक गोहाना के पास से चोरी की गई। दो मोटर साइकिल हांसी शहर से चोरी की। दो मोटर साइकिल इन्होंने बादली से निवासी अपने साथी से खरीदी थी। एक मोटर साइकिल केटीएम हांसी शहर से चुराई गई।यह मोटर साइकिल नगर सुधार मंडल के पूर्व चेयरमैन सतपाल खांडेवाला की है। इसकी कीमत करीब एक लाख 80 हजार है। Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3di7cSJ

कोरोना पॉजिटिव की बेटी सहित 90 नेगेटिव मिले

शहर के रविदास नगर में कोरोना पॉजिटिव आई महिला की दोनों बेटियां, दामाद व नातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इसके अलावा मोहल्ले से लिए गए 110 सैंपल में से 90 की रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। हालांकि महिला पॉजिटिव होने के चलते अभी भी सिरसा में सामान्य अस्पताल में उपचाराधीन है। वहीं मोहल्ले की गलियों में की सर्वे के दौरान भी कोई आशंकित नहीं मिला है। शहर रविदास नगर और प्रेम नगर मोहल्ला में स्वास्थ्य विभाग की टीम का सर्वे पूरा हो चुका है। जिसमें सभी परिवार स्वस्थ मिले है ओर किसी में कोराना के सिम्टम्स नहीं मिले है। विभाग की ओर से सर्वे के दौरान गुरुवार को 56 सैंपल लिए गए जबकि शुक्रवार को 28 और शनिवार को भी 20 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें पहले दो दिन लिए गए सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और महिला के परिजनों की रिपोर्ट भी निगेटिव आने से राहत मिली है। इससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली है। हालांकि कंटेनमेंट जोन में लोगों को राहत सामग्री नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। महिला मिली थी पॉजिटिव उल्लेखनीय है कि शहर के वार्ड नंबर 18 में पंजाब के मोगा से आई बुजुर्ग महिला अस्पताल में लिए सैंपल के जांच

2 जज,11 पुलिस कर्मियों और जेल के सौ से ज्यादा लोगों की रिपोर्ट निगेटिव

जिला के गांव बणी से पुलिस की गिरफ्त में कोरोना पॉजिटिव शराब तस्कर के संपर्क में आए दो जज, 11 पुलिस कर्मचारियों और जेल से 84 कैदियों सहित जेल अधीक्षक, स्टाफ सदस्यों की रिपोर्ट निगेटिव आ गई है। इससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने गांव बणी निवासी प्रभु को शराब तस्करी के मामले में अवैध शराब सहित गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उसका कोरोना टेस्ट करवाया गया और उसके बाद ऐलनाबाद स्थित न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया। चार दिन बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद विभाग ने पॉजिटिव मिले तस्कर के संपर्क में आए दो जज, 11 पुलिस कर्मचारियों, जेल अधीक्षक सहित 80 से ज्यादा कैदियों के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे। सौ से ज्यादा टीमें का अभियान जारी, 225 की रिपोर्ट निगेटिव शनिवार को 225 लोगों की रिपोर्ट आई जो सभी की निगेटिव रही। स्वास्थ्य विभाग की 100 से ज्यादा टीमें जिला भर में अभियान चला रही हैं। इसके तहत लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। इस समय सिविल अस्पताल के आईसोलेशन वार्ड में 24 लोग उपचाराधीन है। पड़ोसियों ने दी बाहर से आए व्यक्तियाें की सूचना गुरुनानक नगर में कुछ लोग बाहर से आए तो इ

हड़ताड़ी के सरपंच ने दिया नोटिस का जवाब, मुझसे गलती हुई...पद्मश्री अवाॅर्डी ग्राम सचिव नरेंद्र खाली चेक पर करवाते थे साइन

(सुभाष राय) डिवेलपमेंट वर्क पूरा किए बिना ही पंचायत के खाते से 1.51 करोड़ रुपए निकालने के मामले में हड़ताड़ी के सरपंच गुरमीत सिंह ने अपनी गलती मान ली है। डीसी को दिए जवाब में सरपंच ने माना कि काम पूरा नहीं हुए थे, लेकिन तत्कालीन ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह के साथ मिलकर पंचायत का पूरा खाता खाली कर दिया। यह भी माना कि मेजरमेंट बुक (एमबी) में एंट्री किए बिना ही पैसे निकाले। गलती मानकर सरपंच ने पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त तत्कालीन ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ा दी है। सरपंच ने अपने जवाब में डिडवाड़ी निवासी ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। सरपंच ने अपने कबूलनामा में लिखा है कि नरेंद्र उससे खाली चेक पर साइन करवाते थे। वहीं चेक फर्मों को दिया जाता था। गौरतलब है कि भास्कर में 13 मई खब छपने के बाद डीसी ने दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 15 दिनों में जवाब मांगा था। ग्राम सचिव का सनौली खुर्द ब्लॉक ट्रांसफर कर दिया गया है। सरपंच ने लिखा- ग्राम सचिव के कहने पर ही नहीं दिया जांच के लिए रिकॉर्ड सरपंच ने डीसी को दिए जवाब में लिखा है कि मैंने- ग्राम सचिव नरेंद्र सिंह को

18 मई काे राजधानी से लौटे कारीगर को कोरोना

जिले में दिल्ली से आने वाला एक और व्यक्ति काेराेना पाॅजिटिव मिला है। अब किशनपुरा क्षेत्र में 54 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित हुआ है। वह 18 मई काे दिल्ली के शाहदरा से किशनपुरा आया था। किराए के मकान में यहां रहता है। 10 दिन बाद लाेगाें काे पता लगा ताे लाेगाें ने हंगामा किया और उसके बाद उसने सिविल अस्पताल में सैंपल कराया। 30 मई काे उसकी रिपाेर्ट पाॅजिटिव मिली है। रिपाेर्ट पाॅजिटिव आते ही उसकाे खानपुर काेविड-19 अस्पताल में रेफर कर दिया है। वहीं उसके साथ में रहने वाले 5 लाेगाें के सैंपल लेकर लैब में भेजे हैं। जिस क्षेत्र में रोगी रहता है वहां कंटेनमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। जिले में अब कोरोना के 61 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 39 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। जबकि एक युवती सहित तीन की कोरोना मौत हुई है। अब जिले में कोरोना के 19 एक्टिव ‌केस हैं। लॉकडाउन-4 में सबसे ज्यादा 12 मामले मिले दिल्ली से जुड़ा ये 26वां पाॅजिटिव केस है। इसमें 25 केस दिल्ली से आने वाले या उनके लिंक के हैं ताे वहीं एक केस बापाैली का दिल्ली में जाकर पाॅजिटिव मिला है। इन 26 पाॅजिटिव केसाें में 6 महिला है ताे वहीं 20 पु

दबंग ने ईको ड्राइवर को पीटा, डर के मारे दो दिन घर से नहीं निकला, हार्ट फेल होने सेे मौत

बिंझौल गांव में 3 दिन पहले दबंग युवक ने पहले गाड़ी निकालने को लेकर अनुसूचित जाति के एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी। एक घंटे बाद फिर घर में घुसकर व्यक्ति, पत्नी व मानसिक रूप से बीमार नाबालिग बेटे को पीटा। डर के मारे दो दिन तक पीड़ित बाहर नहीं निकला। परिजनों का आरोप है कि वह तनाव में था, इस कारण शनिवार सुबह हार्ट फेल होने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। 55 वर्षीय जयभगवान ईको गाड़ी चलाता था। भतीजे सोनी कुमार ने बताया कि 27 मई की शाम जयभगवान बच्चों के कागजात की फोटो स्टेट कराने के लिए गाड़ी से पानीपत आ रहे थे। घर से थोड़ी दूर गांव का मनजीत उर्फ गांधी बाइक लेकर आया। आरोप है कि पहले निकलने को लेकर हुए विवाद में गांधी ने चाचा से मारपीट की और गाड़ी तोड़ दी। तब चाचा घर लौट आए। करीब एक घंटे बाद आरोपी दोबारा घर पर आया। फिर से चाचा, उनकी पत्नी राजवंती व मानसिक रूप से बीमार 16 वर्षीय बेटे सचिन के साथ मारपीट की। सोनी ने कहा कि गांधी के खिलाफ पहले भी हत्या समेत अन्य धाराओं में कई केस दर्ज है। गांधी के डर के मारे चाचा दो दिन तक घर से बाहर नहीं निकले। चाचा हार्ट के पेशेंट थे। सोनी का आरोप

विधायक विज ने कमिश्नर व पब्लिक हेल्थ अधिकारियाें काे दिखाई काॅलाेनी की हालत

शहरी विधायक प्रमाेद विज ने कमिश्नर ओम प्रकाश, पब्लिक हेल्थ की सीवर शाखा के एक्सईएन रूपेश कुमार समेत अधिकारियाें काे साथ लेकर आदर्श नगर व वीवर्स काॅलाेनी में फैली गंदगी व गंदे की पानी की समस्या से पैदा हाे रहे हालात दिखाए। विज ने विशेष रूप से कहा कि वीवर्स काॅलाेनी में लंबे समय से चली आ रही गंदे पानी की निकासी की समस्या के स्थाई समाधान के निर्देश दिए। विधायक विज ने कहा कि यह समय संकट का है। ऐसे में जनता काे सरकार व जिला प्रशासन से बहुत सहयाेग की उम्मीद है। विज शनिवार की सुबह ही सरकारी अमले के साथ आदर्श नगर पहुंच गए। विधायक काे देख लाेगाें ने हैरानी के साथ खुशी भी जताई। विज के साथ नगर निगम कमिश्नर ओम प्रकाश, एसई महिपाल, एक्सईएन रूपेश कुमार व एसडीओ भूपेंद्र सिंह भी साथ रहे। साथ ही वीवर्स काॅलोनी में गंदे पानी के निकासी की समस्या काे भी देखा। समस्या जटिल हाेने से माैके पर बुलाए अधिकारी विज ने कहा कि वीवर्स काॅलाेनी में गंदे पानी की समस्या लाॅक डाउन से पहले से चली आ रही है। इस जटिल समस्या के समाधान काे नगर निगम कमिश्नर व इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों काे मौके पर बुला स्थाई समाधान के रा

विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी

विदेश भेजने के नाम पर 30 लाख की ठगी का मामला सामने आया है । पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।उरलाना कलां गांव कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पड़ोसी नरवर सिंह, सतवंत सिंह, हरमिलाप और जगतार सिंह अमेरिका गए थे। इनको लोगों से हमारे घरेलू रिश्ते हैं। कुलदीप ने बताया कि 28 अगस्त 2019 को वह नरवर सिंह के घर गया हुआ था। वहां पर पूजा ओवरसीज सर्विस करनाल की मालिक पूजा उसके पति व हिस्सेदार अंग्रेज सिंह मिले। उन्होंने कहा कि हम लोगों को अमेरिका भेजने का काम करते हैं और तुम्हें परिवार सहित भेज देंगे इसके एवज में तुम्हें ₹50 लाख रुपए देने होंगे । बाद में बात 45 लाख में बनी। कुलदीप ने पुलिस में दी शिकायत में बताया की 16 अक्टूबर 2019 को पूजा व उसका हिस्सेदार अंग्रेज सिंह उसके घर आए और कहा कि तुम्हारा काम शुरू हो गया है पैसे ट्रांसफर कर दो । ₹5 लाख उनके खाते में ट्रांसफर कर दिए । उसके बाद उन्होंने 5 लाख रुपए और देने की बात कही वे भी दे दिए। कुछ दिन बाद इन्होंने बेटे व मेरी पत्नी का ऑस्ट्रेलिया का वीजा लगाने की बात कही । वहां पर इन्होंने हमें एक होटल में ठहरा दिया और 4 द

अवैध शराब तस्करी करनेे से रोका तो ठेकेदार को धमकाया, मांगी मंथली, मारने की धमकी

मॉडल टाउन थाना एरिया में अवैध शराब की तस्करी करने से मना करना एक शराब ठेकेदार को महंगा पड़ गया। पहले अवैध हथियार लेकर बदमाश उसके पीछे दौड़े। जैसे-तैसे वहां से बच निकला तो एक नामी आरोपी ने फोन कर उसको धमकाया। शराब ठेका बंद कर पानीपत छोड़ने की धमकी दी। बात नहीं मानने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी। बात यहीं नहीं थमी, दो दिन बाद अज्ञात बदमाशों ने उसको रोककर धमकाया और गोली मारने की धमकी दी। ठेका चलाने की एवज में उससे मंथली मांगी। अब पीड़ित ने मॉडल टाउन थाने में सिवाह गांव निवासी कृष्ण पुत्र धर्मपाल, हरिनगर निवासी संजय कादियान उर्फ काला, सैनी कॉलोनी निवासी राकेश रोड, गोपाल कॉलोनी निवासी अमित पंडित व 4 अन्य के खिलाफ केस दर्ज कराया है। कच्चा काबड़ी फाटक सैनी कॉलोनी निवासी कपिल पुत्र ओमप्रकाश ने पुलिस को शिकायत दी कि कच्चा काबड़ी फाटक व जैन चौक स्थित शराब के ठेकों में वह चांद के साथ हिस्सेदार है। ठेका चांद के नाम पर है। उसके दोनों शराब ठेकों के एरिया में कुछ आरोपी अवैध शराब की तस्करी व बेचने का काम करते हैं। 24 मई शाम करीब 7 बजे एक अज्ञात युवक सैनी कॉलोनी में दिल्ली-अंबाला रेलवे लाइन के पास अवैध

शेल्टर होम से 27 लोगों को पश्चिम बंगाल के लिए बस से किया रवाना

समालखा हाई सेकेंडरी स्कूल में बनाए गए शेल्टर होम से शनिवार को 27 प्रवासियों को वेस्ट बंगाल के लिए बस में बैठाकर गुरुग्राम के लिए रवाना किया गया। जानकारी देते हुए शेल्टर होम इंचार्ज साहब सिंह रंगा ने बताया कुछ प्रवासी शुक्रवार की रात पहुंचे थे और कुछ प्रवासी शनिवार को वेस्ट बंगाल जाने के लिए शेल्टर होम पहुंचे थे। सभी ने अपना-अपना रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ था। जिन्हें शनिवार को सभी की स्क्रीनिंग करवाकर बस में बैठाकर गुरुग्राम के लिए रवाना कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि जिले से प्रवासी मजदूरों का जाना लगातार जारी है। सरकार ने लोगों को अपने घर जाने के लिए बस और ट्रेनों की व्यवस्था की है। काफी संख्या लोग तो पैदल ही अपने घर के लिए चले गए। बिहार और यूपी के लिए सरकार की ओर से ट्रेन और बसों का इंतजाम भी किया गया, लेकिन पानीपत जिले में प्रवासियों की संख्या अिधक होने से ये इंतजाम कम पड़ गए हैं। जिससे काफी संख्या में लोग तो पैदल ही अपने राज्यों की ओर चले गए हैं। अभी भी प्रशासन की ओर से ट्रेनें बिहार के लिए चल रही हैं। 1 जून से रेलवे कुछ ट्रेनें चला रहा है। Download Dainik Bhaskar App to read

यूपी के 32 किसानों पर हत्या की कोशिश करने का केस दर्ज

बापौली के नन्हेड़ा गांव में यमुना पार यूपी में जमीन को लेकर हुई फायरिंग व मारपीट के मामले में यूपी के 32 किसानों पर बाइनेम व 12 अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हुआ है। 4 दिन तक हरियाणा व यूपी पुलिस ने एरिया विवाद को लेकर केस दर्ज नहीं किया। अब सनौली थाना पुलिस ने कानूनगों की रिपोर्ट के आधार एरिया कैराना थाना पुलिस का मानते हुए जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर फाइल शामली एसपी को भेजी है। सनौली एसएचओ सुरेंद्र सिंह ने कहा कि आगे की जांच कैराना थाना पुलिस करेगी। नन्हेड़ा निवासी सतीश कुमार पुत्र मांगा ने पुलिस को शिकायत दी कि उनको चकबंदी के अंतर्गत जमीन अलॉट हुई थी, जो कि यमुना नदी के पार पड़ती है। आरोप है कि यूपी के किसान हर फसल पर परेशान करते हैं और उनकी भूमि पर कब्जा करना चाहते हैं। 25 मई को वह पड़ोसी किसान संसार, उसके भाई शिवचरण और अशोक, रोशन, उसका पिता रकम सिंह, महीपाल व अन्य कई किसानों के साथ खेतों में थे। सुबह करीब 10:30 बजे यूपी के करीब 40 किसान दो ट्रैक्टर-ट्रॉली में आए और जान से मारने की धमकी दी। आरोपी लाठी, गंडासी व देसी पिस्तौल लेकर उनकी तरफ मारने के लिए दौड़े तो बचने के ल

पत्नी को मारपीट कर घर से बाहर निकाला, तीसरी काउंसिलिंग में मानी गलती, माफी मांगकर ले गया घर

(नरेश मेहरा) लाॅकडाउन में पति का राेजगार गया ताे पति का स्वभाव चिड़चिड़ा हाेता चला गया। अन्य किसी से कुछ नहीं बाेल पाया, लेकिन हर बात का गुस्सा पत्नी पर ही उतारा। लाॅकडाउन के पहले सप्ताह में बाताें-बाताें में ताने देने वाली स्थिति दूसरे सप्ताह में हाथा पाई तक पहुंच गई। पति की राेजगार खत्म हाेने की चिंता काे समझते हुए पत्नी अपने पति की हर बात ताे सुनती रही अाैर मारपीट भी सहती रही। तीसरे लाॅकडाउन में ताे नाैबत यहां तक कि पति ने पत्नी के साथ मारपीट करके घर से निकाल दिया। महिला अपने मायके पानीपत में रही। माता सीता रानी सेवा संस्था के परिवार परामर्श केंद्र में काउंसलर दीपक कुमार व सुनीता आनंद ने बताया कि गोपाल कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि उसका पति चाऊमीन व गाेल गप्पे बेचता था। लाॅकडाउन में कामकाज ठप हाे गया। इससे परेशान पति ने मेरे ऊपर ही गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। महिला ने बताया कि उसके 2 बच्चे भी है। शुरुआत में पत्नी की काफी बाताें काे लेकर गुस्सा में था पति: काउंसलर काउंसलर दीपक ने बताया कि महिला के पति काे बुलाकर उसके मन की बात पूछी गई। शुरूआत में उसमें काफी बाताें काे लेकर गुस

55 साल से ऊपर के 4 बुजुर्ग काेराेना से लड़ रहे, कहा- हमने स्वाइन फ्लू, डेंगू व मलेरिया का दाैर भी देखा है, तब भी नहीं डरे और अब भी नहीं डरेंगे

काेराेना वायरस की इस महामारी की जंग में हर काेई अपने-अपने क्षेत्र में ड्यूटी निभाकर याेद्धा की तरह लड़ रहा है। 55 साल से ऊपर के 4 बुजुर्ग काेराेना से डटकर काेराेना से लड़ रहे हैं। सिविल अस्पताल में 4 कर्मचारी एेसे हैं जाे 24-24 घंटे की ड्यूटी दे रहे हैं। इन चार लाेगाें में डिकाडला गांव के 56 साल के राेहताश व 59 साल के रामनिवास, हथवाला गांव के 59 साल के सुखबीर और मनाना गांव के 58 साल के राजबीर है। ये चाराें स्वास्थ्य विभाग में हैं सैनिटाइजर का काम देख रहे हैं। इससे पहले ये मलेरिया विभाग में स्वास्थ्य निरीक्षक वर्कर थे, लेकिन जब से काेराेना वायरस आया है तब से ये सैनिटाइजर का स्प्रे कर रहे हैं। चाराें काे दाे-दाे की टीम में बांटा गया है। एक टीम के दाे लाेग एक दिन के 24 घंटे ड्यूटी कर रहे हैं यानी सुबह 9 बजे से लेकर अगले दिन के सुबह 9 बजे तक। अगले दिन फिर दूसरी टीम के 2 लाेग एेसे ही काम करते हैं। उन्हाेंने बताया कि वाे किसी भी पाॅजिटिव मरीज काे लानी वाली एंबुलेंस, आइसाेलेशन वार्ड, क्वारेंटाइन सेंटर, जच्जा-बच्चा वार्ड, आयुष्मान अस्पताल, आईटीआई, प्रेम अस्पताल सहित कई जगहाें पर सैनेटाइजर क

ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए फाइव स्टार मोटर की शर्त हटी, आवेदक 82 हजार किसानों को लाभ

ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए सरकार की ओर से लगाई गई फाइव-स्टार मोटर की अनिवार्यता को राज्य सरकार ने खत्म कर दिया है। इसकी वजह जिस गुजरात की कंपनी को यह मोटर बनाने का काम दिया था, उसने अब फाइव-स्टार मोटर बनाना ही बंद कर दिया है। ऐसे में अब किसान थ्री-स्टार या इससे ज्यादा स्टार की मोटर कहीं से भी खरीद कर अपने ट्यूबवैल पर लगा सकता है। बिजली निगम के एसई या एक्सईएन इसकी जांच कर कनेक्शन दे देंगे। बिजली विभाग की ओर से आवेदन मांगे जाने के बाद पूरे प्रदेश में 82 हजार किसानों ने ट्यूबवैल के लिए आवेदन किया था। इनमें 9039 किसानों ने सिक्योरिटी राशि, मोटर, लाइन समेत सभी खर्चा जमा कराया। इसके बाद बिजली निगमों की ओर से 7421 किसानों का सर्वे कराया। जिसमें सामने आया कि 6194 किसान फाइव-स्टार मोटर लगाने को तैयार हैं तो 1227 किसान मोनाेब्लॉक लगवाना चाहते हैं। लेकिन सरकार के पास फाइव-स्टार मोटर सिर्फ 4868 हैं और अब जिस गुजरात की कंपनी को इन मोटर का ठेका दिया था, उसने इनका निर्माण बंद कर दिया है। बिजली मंत्री रणजीत सिंह का कहना है कि 4868 किसानों को 15 जून तक कनेक्शन दे दिए जाएंगे। किसान चाहें तो बाजार से मो

तय समय पर ही होगा महाकुंभ लेकिन बदल सकता है स्वरूप, विदेशी पर्यटकों में भी आ सकती है कमी

मार्च 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन होना है। कोरोनावायरस के चलते इसे आगे बढ़ाने को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। हरिद्वार के कुछ संतों का मत है कि मेला एक साल के लिए आगे बढ़ाना चाहिए, ये 2022 में होना चाहिए। उत्तराखंड सरकार ने भी लॉकडाउन के चलते कुंभ से जुड़े कुछ कामों पर रोक लगा दी है। हालांकि, मेले को आगे बढ़ाने पर अभी कोई विचार नहीं किया जा रहा है, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी स्पष्ट किया है कि मेला आगे बढ़ाया नहीं जा सकता है क्योंकि ये सनातन परंपरा का मामला है। अभी इस पर विचार नहीं किया जा रहा है। मेला प्रशासन ने भी ये स्पष्ट किया है कि अखाड़ा परिषद की सहमति के बिना कोई फैसला नहीं होगा। अभी मेले की तैयारियां जारी हैं। हरिद्वार महाकुंभ में अभी लगभग 7 महीने के समय शेष है। राज्य सरकार के लिए ये प्रतिष्ठा वाला आयोजन है। इसके लिए बड़े पैमाने पर खर्च भी किया जा रहा है। महाकुंभ को विश्वस्तरीय स्वरूप देने के लिए अभी तक उत्तराखंड सरकार करीब 400 करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है। इस कुंभ मेले में लगभग 5 करोड़ से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान था। लेकिन, अब अनुमान है कि कुंभ के भव्य स्व

झुग्गी में रहने वाले बच्चों को स्कूल बुलाने टीचर ने मोबाइल नंबर लिया था, अब उसी पर लेसन भेज देती हैं, कई बार टीचर ही रिचार्ज भी कराती हैं

'My name is Kareena. I am student of Class 5.. पढ़ना अच्छा लगता है मुझे। मेरी मैम पढ़ाती हैं ऑनलाइन मोबाइल में। .... Early to bed and early to rise....' दस साल की करीना के पिता मोची हैं और मां मंदिर की सफाई करती हैं। उसका भाई सूरज 6 साल का और बहन काजल 7 साल की है। उत्तर प्रदेश के नोएडा की एक बस्ती में रहने वाले इन बच्चों के पास चिलचिलाती धूप में पहनने के लिए चप्पल भी नहीं, लेकिन पढ़ने का जज्बा जरूर है। ABCD पढ़ना इन्हें पसंद है। और सरकारी स्कूल भले ही बंद हो, लेकिन इनकी टीचर इन्हें वॉट्सऐप के जरिए पढ़ाती हैं। करीना की मां कविता देवी गरीबी और लॉकडाउन में काम ना होने की मार झेल रही हैं। वो कहती हैं, ‘मैसेज आ जाता है तो बच्चों को दिखा देती हूं और वो काम कर लेती है। उतना पढ़ाई तो नहीं होती लेकिन हल्की फुल्की पढ़ाई हो जाती है।’ करीना कहती हैं, ‘मेरी मैम का नाम अनु शर्मा है। फरवरी से जब हमारा स्कूल चालू था तबसे ही हमारा वॉट्सऐप चालू है। मैम ने सभी बच्चों कानंबर लिया था। इसलिए क्योंकि जो बच्चा स्कूल नहीं आता था उसको वॉट्सऐप करके स्कूल बुला लेती थीं। फिर लॉकडाउन में उसी से ही ऑनलाइ

दो महीने अकेली हॉस्टल में रही मॉरिशस की पूरवशा, वहां की सरकार ने फ्लाइट भेजी तो लौटने से इनकार कर दिया

महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक हॉस्टल में मॉरिशस की पूरवशा सुखु दो माह तक अकेली रही। लॉकडाउन लगते ही पूरा हॉस्टल खाली हो गया लेकिन फ्लाइट्स बंद होने के चलते पूरवशा यहीं फंस गई। इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने न सिर्फ पूरवशा के लिए हॉस्टल खोले रखने का फैसला लिया बल्कि उसे दोनों टाइम चाय-नाशता और खाना भी दिया। अभी दो हफ्ते पहले जब हॉस्टल को क्वारैंटाइन सेंटर बनाया गया तो कॉलेज की टीचर उसे अपने घर ले आईं। अपनी टीचर सरला मेनन की फैमिली के साथ पूरवशा। पूरवशा ने 12वीं बोर्ड में पूरे मॉरिशस में मराठी सब्जेक्ट में टॉप किया था। इसी के चलते उन्हें भारत सरकार द्वारा मराठी पढ़ने के लिए स्कॉलरशिप ऑफर की गई थी। पूरवशा ने यह स्कॉलरशिप ली। उन्हें कोल्हापुर के महावीर कॉलेज में एडमिशन मिल गया। यहां से मराठी में बीए ऑनर्स कर रही हैं। सेकंड ईयर पूरा भी हो चुका है। हॉस्टल में एकदम अकेली, एंटरटेनमेंट के लिए टीवी तक नहीं थी पूरवशा कहतीहैं, हॉस्टल में दो महीने अकेले बिताना काफी मुश्किल था, क्योंकि न कोई बात करने के लिए था और न ही एंटरटेनमेंट का कोई जरिया था। टीवी तक नहीं थी। पूरवशा 60 दिनों में 28 किताब

दिन में कई बार थोड़ा-थोड़ा खाएं, 8 गिलास पानी पिएं; कोरोना से बचाव के लिए विटामिन-सी, डी को दिनचर्या में शामिल करें

यह कोरोनाकाल की पहली गर्मी है। सामान्य तौर पर जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती है, डिहाइड्रेशन, हीट स्ट्रोक से लेकर डायरिया और पसीने के कारण स्किन में एलर्जी जैसी कई तरह की समस्याएं शुरू हो जाती हैं। इस बार कोरोना के कारण इन दिक्कतों के साथ कुछ अलग तरह के कॉम्पलिकेशन भी दिखाई देंगे। हेल्थ एक्सपर्ट्स के सुझाए दिनभर के रूटीन को अपनाकर आप गर्मियों में हेल्दी रह सकते हैं। एक्सपर्ट्स की राय- विटामिन सी के लिए नींबू, संतरा आंवला जैसे फलों का सेवन करें 1- दिल्ली के स्वस्थ अस्पताल की डॉक्टर माधवी ठोके का मानना है कि विटामिन सी किसी भी तरह के इंफेक्शन को रोकने और इम्युनिटी बढ़ाने में बहुत मददगार होता है। 2- डॉ. माधवी कहती हैं कि विटामिन सी के लिए नींबू, संतरा, मौसमी, किन्नू, स्ट्रॉबरी, जामुन, आंवला जैसे फलों का नियमित सेवन करें। इसके अलावा विटामिन बी और जिंक का सेवन किसी भी इंफेक्शन को रोक सकता है। 3- धूप से मिलने वाला विटामिन-डी कोरोना से लड़ने में बहुत सहायक है। क्योंकि यह टी-सेल के निर्माण में सहायता करता है। 4- डॉक्टर माधवी बताती हैं कि यही टी-सेल इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाने में बेहद मद